Greater Noida News : युवक की हत्या के मामले में फैसला न करने पर वादी को हत्या की धमकी देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ थाना ईकोटेक-1 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीडि़त का आरोप है कि हत्यारोपी के भाई व उसके साथी ने उसे शादी समारोह में घेर लिया और हत्या के मामले में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी दी।
ग्राम लुक्सर निवासी छतर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 17 अगस्त 2024 को उसके भतीजे विनय की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नितिन पुत्र फिरे, शेखर पुत्र भगवत, आशीष उर्फ अली जान पुत्र रामपाल, जागन तथा सुंदर पुत्र रामचंद्र के खिलाफ थाना कासना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। 21 जनवरी 2025 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा आकाश उर्फ अली जान व शेखर की जमानत मंजूर की गई थी।
छतर सिंह के मुताबिक 7 मार्च को वह लुक्सर गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में गया था। यहां मौजूद आशीष उर्फ झोझा पुत्र भगवत व एक अन्य व्यक्ति ने उससे कहा कि वह अपने भतीजे की हत्या के मामले में फैसला कर ले नहीं तो उसका भी हाल उसके भतीजे की तरह ही होगा। छतर सिंह के मुताबिक कार्यक्रम में बहुत से लोग मौजूद थे इसलिए दोनों आरोपी उसके साथ कोई गलत घटना घटित नहीं कर पाए। पीडि़त ने कहा कि कि उसके भतीजे की हत्या करने के बावजूद भी आरोपी के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में अजब चोरी, सिगरेट के पैकेटों के साथ ले गए रजनीगंधा, कमला पसंद के गुटखे ।
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ता के पास किराने की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने सिगरेट गुटके व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान से सिगरेट की करीब 1200 डिब्बी, रजनीगंधा, कमला पसंद गुटखे के पैकेट तथा 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
कुलेसरा में रहने वाले सर्वेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बाबा मोहन राम मंदिर कुलेसरा पुश्ता के पास किराने की दुकान है। 27 मार्च की रात्रि को वह दुकान बंद कर अपने घर चला आया। 28 मार्च की सुबह उसके ग्राहक ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना मिलने पर जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसे शटर पर लगा ताला टूटा हुआ और शटर खुला हुआ मिला। दुकान के भीतर जाने पर पता चला कि चोर लाखों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर ले गए हैं। सर्वेश कुमार के मुताबिक चोर दुकान से 500 डिब्बी छोटी गोल्ड फ्लैक, 200 डिब्बी एडवांस सिगरेट, 20 डिब्बी जाफरान सिगरेट, 80 डिब्बी कमांडर सिगरेट, 60 डिब्बी रेगुलर सिगरेट, 120 डिब्बी फन गोल्ड सिगरेट,200 डिब्बी रेड एंड व्हाइट सिगरेट, रजनीगंधा का एक डब्बा, कमला पसंद के 10 डब्बे और 10 हजार रुपए चोरी कर ले गए। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Greater Noida News
Stock Market : टैरिफ से एशिया बाजार में गिरावट, भारत क्यों हिला?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।