Saturday, 9 November 2024

ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले, शातिर धड़ाधड़ साफ कर रहे कीमती सामान

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। शातिर बदमाश लोगों के…

ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामले, शातिर धड़ाधड़ साफ कर रहे कीमती सामान

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। शातिर बदमाश लोगों के कीमती सामान चुराने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। हालिया मामला सूरजपुर का बताया जा रहा है। जहां  जिला न्यायालय के बाहर से शातिरों ने एक व्यक्ति की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा चोरों ने अलग-अलग स्थान से एक ई रिक्शा,बाइक व हुंडई आई 10 कार भी चोरी कर ली।

चोरी करने का सही समय देख रहे थे बदमाश

थाना सूरजपुर में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि, वह किसी कार्य से सूरजपुर स्थित न्यायालय आया था। उसने अपनी बाइक न्यायालय के गेट नंबर 2 के सामने खड़ी कर दी और भीतर चला गया। कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित एंथम टावर के बफेट रेस्टोरेंट में काम करने वाले सुशील बिष्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बाईक रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गई। सुशील बिष्ट ने बताया कि 30 सितंबर को वह अपने घर से रेस्टोरेंट में ड्यूटी के लिए आया था। उसने अपनी बाइक एंथम टावर के बाहर खड़ी कर दी। शाम के समय जब वह ड्यूटी खत्म कर बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी।

घर के बाहर से गायब हुआ ई-रिक्शा

थाना सेक्टर-113 में सर्फाबाद गांव निवासी सुरेश सिंह ने अपना ई रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरेश सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को उसने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जब वह सो कर उठा तो उसका ई-रिक्शा गायब था। सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा निवासी राम रिछपाल ने थाना बीटा दो में अपनी कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी ऐछर मार्केट में टिंबर मर्चेंट की दुकान है। एक अक्टूबर को उसने अपनी हुंडई आई-10 कार दुकान के पास खड़ी कर दी और दुकान बंद कर घर चला गया। अगली सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसकी कार गायब थी। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में दबंगों का छाया आतंक, खुद गलती कर मासूमों पर बरपाया कहर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post