Greater Noida News : गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैंप कार्यालय सेक्टर-27 नोएडा में दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन
इस अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमको निरंतर स्तर पर उनके विचार आदर्शों से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में आत्मसात कर अपने पथ पर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे कि समाज एवं प्रदेश तथा देश का विकास तीव्र गति के साथ संभव हो सके।
लाल बहादुर शास्त्री को बताया सादगी का उदाहरण
जिलाधिकारी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि वह सादगी के एक उदाहरण हैं। उन्होंने देश को ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। सादा जीवन उच्च विचार ही दोनों महापुरुषों की एक भारत में पहचान है। हमको संकल्पित होकर इन महापुरुषों के विचारों एवं आदर्शों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन में नित्य कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। साफ-सफाई का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए और इसे हमें अपने जीवन शैली का एक अभिन्न अंग बनाना है।
ग्राम प्रधान हुई सम्मानित
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि तहसील जेवर के ग्राम चचुरा, दलेलपुर एवं तहसील दादरी के ग्राम उपरालशी, गुलावठी खुर्द के ग्राम प्रधानों के सहयोग से 04 ग्रामों को वित्तिय वर्ष 2022-23 में टीबी मुक्त किया गया है। जिला अधिकारी द्वारा इस अवसर पर ग्राम प्रधान चचुरा जेवर सुनिता सिंह, ग्राम प्रधान दलेलपुर जेवर कैलाश, ग्राम प्रधान उपरालशी दादरी उषा एवं ग्राम प्रधान गुलावठी खुर्द दादरी प्रभादेवी को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया भी गया।
ये खास सदस्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनिल शर्मा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट स्टॉफ उपस्थित रहे। Greater Noida News
गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन ने वृद्धों के लिए किया खास आयोजन, खुशियों से झूमा वृद्धाश्रम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।