Monday, 24 March 2025

DJ बजाने को लेकर हुआ बवाल, शख्स के सिर में घोंप डाली कैंची

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुंदागर्दी का कहर जारी है इन इलाकों में ग्रेटर नोएडा…

DJ बजाने को लेकर हुआ बवाल, शख्स के सिर में घोंप डाली कैंची

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुंदागर्दी का कहर जारी है इन इलाकों में ग्रेटर नोएडा भी शामिल है। ग्रेटर नोएडा की ऐसी तमाम खबरों टीवी और अखबारों में देखने और पढ़ने को मिल जाती है जिसमें जरा-जरा सी बात पर लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थाने क्षेत्रों से हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित रोहन मोटर्स सर्विस सेंटर पर कार की सर्विस कराने पहुंचे युवक के साथ मिस्त्री ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। झगड़े के दौरान मिस्त्री ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

पहले की बहस फिर मारी लोहे की रॉड

पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 9 अक्टूबर को उसका छोटा भाई अपनी कार की सर्विस कराने के लिए सूरजपुर स्थित रोहन मोटर्स सर्विस सेंटर पर गया था। इस दौरान कार की सर्विस कर रहे बृजेश नामक मिस्त्री से किसी बात पर उसकी बहस हो गई मिस्त्री ने उसके भाई के साथ गाली-गलौज कर लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिए। झगड़े के दौरान उसे गंभीर चोटें आई जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

डीजे बजाने पर झगड़ा

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ा। पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले पिता और बेटे तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। उसने जब तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध किया तो दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर पिता पुत्र ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और इस दौरान उसके सिर में कैंची मार दी। कैची लगने से वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। Greater Noida News

नोएडा में शातिर चोर धड़ाधड़ साफ कर रहे कीमती सामान, कई मामले आए सामने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post