Site icon चेतना मंच

ग्रेनो के गौशाला में गोवंशों की लाशें और कंकाल मिलने से मचा हडकंप, जांच में जुटे अधिकारी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के गौशाला में उस वक्त हडकंप मच गया जब गौशाला में गोवंशों की लाशें और कंकाल मिली। जब गोरक्षकों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंवने गौशाला में जनकर हंगामा शुरू कर दिया।  ग्रेटर नोएडा का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है वहीं सूचना मिलते ही अधिकारी जांच-पड़ताल के पहुंच गए हैं।

दर्जनों गोवंशों की मौत का आरोप

ये पूरा मामला कोतवाली जारचा क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां गौशाला में गोवंशों की मौत से हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर गोरक्षक मौके से पहुंच गए और गौशाला में दर्शनों गोवंशों की मौत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस भी व प्रशासन की टीम भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसडीएम दादरी ने गौशाला का निरीक्षण किया। इस बीच गोरक्षकों ने गोवंशों को भूखा प्यासा रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला में दर्जनों गोवंशों की मौत हुई है।

कैसे हुआ खुलासा?

प्रशासनिक अधिकारी ने दो गोवंशों की मौत की बात कही है। एसडीएम ने बताया कि जिन गोवंशों के अवशेष दिखे हैं, उनकी पहले ही मृत्यु होने से उन्हें यहीं दफना दिया गया था। बारिश के कारण मिट्टी हटने से उनके अवशेष नजर आ रहे हैं। गोरक्षकों ने मामले की जांच की मांग की है। गोरक्षकों का आरोप है कि, गौशाला की खाली जमीन पर मृत अवस्था में गोवंश मिले हैं। हालात इतने बेकार थे कि गोवंशों के शवों को कौवे और जानवर नोंचते नजर आए। हालांकि गोवंशों की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गोवंशों की मौत भूख-प्यास की वजह से हुई है।

हिन्दू संगठनों में फूटा गुस्सा

हिंदू संगठनों में गोवंशों की मौत पर भारी गुस्सा है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है क, हर महीने सरकार की तरफ से गोशाला को गायों की देख रेख के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद गोशाला की ऐसी हालत देखने को मिल रही है। गुस्साए गोरक्षकों का कहना है कि, शनिवार को चार गोवंशों का अंतिम संस्कार उन्होंने किया है।

प्रशासनिक अधिकारी जुटे जांच मे

प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम दादरी, एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा, तहसीलदार व थाना प्रभारी गौशाला में गोवंशों की मौत के बाद गौशाला पहुंचे और जायजा लिया।  अधिकारियों द्वारा हर एंगल से इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं जानकारी पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम गौशाला पहुंची है और मृत गोवंशों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस गौशाला में कई गोवंश बुरी तरह से बीमार और मरणासन्न अवस्था में भी मिले हैं। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी का हत्यारा, कई दिनों से चल रहा था फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version