Thursday, 12 June 2025

Greater Noida News : ट्रैक्टर चालक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ककराला गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख…

Greater Noida News : ट्रैक्टर चालक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ककराला गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक छह वर्षीय मासूम की जान चली गई। मृतक की पहचान मोहम्मद जैद के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपने नाना-दाऊद के घर आया हुआ था।  जानकारी के अनुसार, 2 जून की सुबह जैद अपने नाना के घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सामने ही रहने वाला समीर ट्रैक्टर लेकर निकला और बेहद लापरवाही से वाहन चलाते हुए मासूम जैद को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि जैद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी समीर ट्रैक्टर छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई FIR

पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोहम्मद जैद की असामयिक मौत से  गांव में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर नजर रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

 Greater Noida News

महिला को घर में अकेला देख घुसा युवक, की छेडख़ानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post