Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में लगेगा UP का सबसे बड़ा कारोबार महाकुंभ, उपराष्ट्रपति कल करेंगे उद्घाटन

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : अगर आप भी ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं तो आपके लिए हम एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। तो दिल थामकर बैठिए ग्रेटर नोएडावासी। क्या आप जानते हैं कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड शो होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कारोबारी मेले के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा। इस ट्रेड शो का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि यूपीआईटीएस 2024 की तैयारियां एक्सो मार्ट में लगभग पूरी हो चुकी है और बची खुची तैयारियों को भी जल्द पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। कारोबार के इस महाकुंभ में भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेने वाला है। इस मेले की जानकारी देते हुए गौतम बुध्द नगर डीएम का कहना है कि, पिछले संस्करण की तुलना में बड़ा होने वाला है। पहुंच, व्यवसाय और संभावनाओं के मामले में इसकी बड़ी आकांक्षाएं हैं। बाजार के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर रखा हैं। मेले में भाग लेने के लिए बहुत सारे एक्जीबिटर अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं। यहां पर कई विभागों के स्टाल लगेगे। ये प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा है जिसे अगले साल काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। इस बार हम लोग ये उम्मीद कर रहे है कि कई गुना और फुटफॉल बढ़ेगा।

इस भव्य शो में होंगे कई उत्पादों के प्रर्दशन

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले को लेकर गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा का कहना है कि, इस बार से भव्य शो में बहुत सारे उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा जो पूरे उत्तर प्रदेश में बनाए और निर्मित किए गए हैं और जिनकी वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की ‘एक जिला एक उत्पाद’ की पॉलिसी को काफी अच्छा बढ़ावा मिलेगा। सरकार की इस पॉलिसी के तहत यूपी के सभी जिलों के संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा,  लोगों को असुविधा ना हो, ट्रैफिक मैनेजमेंट हो, आवागमन के पॉइंट ऑफ व्यू ये हमने पूरी तैयारी पहले से ही कर ली है। इस कारोबार मेले में काफी सारे कल्चरल प्रोग्राम्स भी प्लान किये गए हैं। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा बन रहा हादसों का शहर! फिर दो मजदूरों ने गवाई जान, एक की हालत नाजुक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version