Site icon चेतना मंच

नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन की निर्मम हत्या, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम समाधिपुर में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की दो युवकों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दोनों आरोपी युवक से रंजिश रखते थे। पुलिस में दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

चाकू मारकर कर दी हत्या

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आज तड़के गांव समाधिपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती जुनपद गांव निवासी अरविंद पुत्र रामू (27 वर्ष) की ग्राम घोड़ी बछेड़ा निवासी मोहित रावल व ग्राम डाढा निवासी लक्की ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मोहित रावल व लक्की को हिरासत में ले लिया है।

कई बार हुआ था विवाद

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अरविंद पूर्व में भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रह चुका था। नशा छोड़ने के बाद वह नशा मुक्ति केंद्र में ही वार्डन के रूप में काम करने लगा था। इस दौरान वह मोहित रावल व लक्की से केंद्र का घरेलू काम कराने लगा था। इस बात को लेकर कई बार तीनों के बीच वाद विवाद भी हुआ था। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि अरविंद की हरकतों की वजह से ही वह उसे रंजिश मानते थे। आज तड़के मौका देखकर उन्होंने उसे पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रोबिन ने घायल अरविंद को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बिग ब्रेकिंग : बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ ऐसा विवाद कि शख्स को घोंप डाला चाकू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version