Friday, 20 June 2025

10 हजार करोड़ रुपये के बांड से यमुना सिटी को मिलेगी रफ्तार

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द विकसित हो रहे शहर के लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को साकार रूप…

10 हजार करोड़ रुपये के बांड से यमुना सिटी को मिलेगी रफ्तार

Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द विकसित हो रहे शहर के लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को साकार रूप देने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। अब तक बैंक कर्ज पर निर्भर रहने वाले प्राधिकरण ने 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण यह पूंजी रैपिड रेल, मेट्रो, एक्सप्रेसवे और रेलवे जैसे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स पर खर्च करेगा।

यमुना प्राधिकरण को ट्रिपल बी प्लस की रेटिंग

योजना के क्रियान्वयन में अब तक सबसे बड़ी बाधा प्राधिकरण की क्रेडिट रेटिंग थी, लेकिन अब सेबी के अंतर्गत पंजीकृत क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने यमुना प्राधिकरण को ट्रिपल बी प्लस की रेटिंग दी है, जो बताती है कि निवेश का जोखिम बेहद कम है। बॉन्ड के जरिये प्राधिकरण सार्वजनिक एजेंसी के माध्यम से पूंजी जुटाएगा, जिससे वित्तीय स्वावलंबन बढ़ेगा और ब्याज दरों का बोझ नहीं पड़ेगा। Greater Noida News

एयरपोर्ट निवेश के द्वार खोलेगी

प्राधिकरण अब ऐसी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया में है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर सके और निवेशकों से फंडिंग जुटा सके। यमुना प्राधिकरण का यह कदम नोएडा एयरपोर्ट को देश के सबसे बेहतर कनेक्टेड एयरपोर्ट्स की सूची में लाने की दिशा में बड़ा निर्णय है। बॉन्ड के जरिये जुटाई गई राशि न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि निवेश के नए द्वार भी खोलेगी। इस पूरे मॉडल का लक्ष्य है कि नोएडा एयरपोर्ट तक हर माध्यम से तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल यातायात व्यवस्था स्थापित की जाए। इससे यमुना सिटी को नई औद्योगिक और निवेश पहचान भी मिलेगी। Greater Noida News

इन परियोजनाओं में खर्च होगी पूंजी

बॉन्ड से जो पूंजी जुटेगी, उसका प्रयोग यातायात से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं में किया जाए। इसमें गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत (रैपिड रेल) ग्रेटर नोएडा वेस्ट व यमुना सिटी से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन को शामिल किया गया है। इन सभी परिजनाओं की डिटेल तैयार हो चुकी है। Greater Noida News

वित्तीय सालाहकार एजेंसी की होगी नियुक्ति

प्राधिकरण अब पेशेवर वित्तीय बॉन्ड की डिनिंग इस्यू और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके बाद आम निवेशकों और संस्थागत निवेशकों को जारी किया जाएगा। बॉन्ड के जरिए पूंजी जुटाने से यमुना प्राधिकरणको बैंक ऋण और उसके भारी ब्याज दरों से राहत मिलेगी। यह ट्रांसपेरेंट और विश्वसनीय वित्तीय प्रणाली के तहत होगा, जिससे निवेशकों को भी विश्वास बढ़ेगा। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि प्राधिकरण को बॉन्ड मार्केट में प्रवेश के लिए लंबे समय से प्रयास में था। रेटिंग में सुधार होने से बॉन्ड योजना को अमल में लाना संभव हुआ है। यह पूंजी केवल माटी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स पर खर्च होगी। Greater Noida News

दिल्ली तक आ गया है कोविड, मिले हैं तीन मामले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post