Greater Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही जनसभा के मंच से साठा चौरासी गांव के लोगों को राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, स्टेडियम और आईटीआई की सौगात दी है। तिलपता बाइपास को भी सीएम ने हरी झंडी दी है। वहीं क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का भी समाधान होगा। सीएम ने जिला प्रशासन को सर्किल रेट बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसानों को ज्यादा मुआवजा मिल सके।
योगी ने सभी मांगों को दी स्वीकृति
जनसभा के मंच पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की लोगों की समस्याओं और अस्पताल से लेकर कॉलेज बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सभी मांग को स्वीकृति की घोषणा कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जारचा क्षेत्र में राजकीय डिग्री कॉलेज के साथ 100 बेड का अस्पताल, आईटीआई और स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही तिलपता बाइपास को बनाने की भी सहमति दी है। वहीं दादरी विधायक ने किसानों की समस्याओं को भी सीएम के समक्ष रखा। जिस पर सीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का भी समाधान प्राथमिकता पर काम करने के निर्देश दिए है। वहीं सीएम ने ग्रेटर नोएडा और मुख्य सचिव से कहा कि यहां ऐसा आईटीआई बनाना चाहिए। जहां एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित सभी मॉर्डन टेक्नोलॉजी की जानकारी युवाओं को दी जाए। जब बच्चे इसके बारे में जानेंगे तो वो यहां नौकरी भी कर पाएंगे। जो निवेश लाया जा रहा है। यहां के लोगों को भी उसका फायदा मिलेगा। क्षेत्र तो विकास करेगा ही, साथ ही बच्चे भी अपना स्टार्टअप स्थापित कर सकेंगे। वो स्वयं भी पैसा कमाएंगे और नौकरी देने की बड़ी व्यवस्था अपने स्तर पर कर सकेंगे।
ग्रेनो की इन परियोजनाओं का लोकार्पण
पतावाड़ गांव में 6.73 करोड़ रुपये की लागत से आबादी भूखंडों को विकसित कराया गया है। वहीं खानपुर गांव को आदर्श गांव बनाने पर छह करोड़ रुपये खर्च किया गया। करीब 130 मीटर रोड पर मिलक से सैनी गांव के बीच बस-वे का निर्माण कार्य किया गया। जो 5.88 करोड़ की लागत से पूरा किया गया। वहीं सेक्टर इकोटेक 6 व 7 में 60 मीटर चौड़ी सकड़ के सर्विस रोड का निर्माण कराया गया। जिस पर 5.06 करोड़ खर्च किए गए। इन चारों परियोजना का सीएम ने लोकार्पण किया।
जनसभा में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
जनसभा के मंच पर औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक नोएडा पंकज सिंह, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा व नरेन्द्र भाटी, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, जिलाध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Greater Noida News
PM मोदी और CM योगी के बीच हुई अहम बैठक, होली से पहले UP में हो सकता है बड़ा बदलाव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।