Site icon चेतना मंच

जेवर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, नवनिर्वाचित कमेटी ने ली शपथ

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : जेवर के नजदीक बसे जेवर की बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंगलवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई गई। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर तैनात अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में नजर न आना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Greater Noida News

जेवर के तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एल्डर कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता एचएल शर्मा ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव मोहित शर्मा, सह सचिव उम्मेद सिंह छौंकर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव ललित कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष गीता चौधरी व लेखा निरीक्षक रमन चौधरी को शपथ ग्रहण करायी।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला जज अभिनीष सक्सेना व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड, सीजेएम बबीता पाठक, सीजेएम जेवर नाजिम अकबर ने नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दी। अनिल छौंकर, धर्मपाल सिंह तालान, यादवेंद्र सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, सुदेश छौंकर, नवीन  अत्री, जैद फारूकी, दीपक छौंकर, मनोज चौधरी, नरेन्द्र पाल सिंह, संजीव चौधरी, राजेन्द्र सिंह छौंकर, दिनेश छौंकर, संजीव गौड, कपिल छौंकर समेत आदि अधिवक्ता मौजूद थे। समारोह का संचालन विजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने किया।

पगड़ी बांध किया सम्मानित

बार एसोसिएशन जेवर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जाट समाज के लोगों ने पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से हरवीर सिंह तालान, जुगेंद्र सिंह तालान, वीरेन्द्र पुनिया, नागेन्द्र अत्री ने बधाई संदेश देकर मंच पर सम्मानित किया।

आज का समाचार 10 जनवरी 2024 : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के लिए सीधी मेट्रो सेवा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version