Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और हाउसिंग सोसायटी के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। यहां पर एक पुलिस अधिकारी ने वर्दी का रौब दिखाते हुए सिक्योरिटी गार्ड से न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि हवाई फायरिंग की भी। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस भी सिक्योरिटी गार्ड को ही हिरासत में लेकर चली गई।
Greater Noida News
मामला ग्रेटर की पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी का है। शनिवार रात पंचशील ग्रीन्स-दो सोसाइटी में यूपी पुलिस के एक अधिकारी गेस्ट बनकर किसी फ्लैट में आए थे। गलत साइड से निकलने पर गार्ड ने उन्हें रोका। जिससे वह भड़क गए और गार्ड के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद बाहर सर्विस लेन में कार लगाकर अपनी पिस्तौल कार से निकाल लाए।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पुलिस अधिकारी ने हवाई फायरिंग भी की। इसी दौरान जानकारी पाकर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि 112 नंबर की गाड़ी में आई पुलिस सिक्योरिटी गार्ड की बात को सुने बिना ही उसे उठा कर ले गई। पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सोसाइटी के लोगों में रोष व्याप्त है और वह तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 31 लाख घरों में होगा अंधेरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।