Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और इसके साथ ही बिजली की मांग ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को ग्रेटर नोएडा में बिजली की अधिकतम खपत 800 मेगावाट दर्ज की गई जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एनपीसीएल (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के अनुसार, जून की शुरुआत में यह मांग लगभग 640 मेगावाट थी, जो अब रिकॉर्ड तोड़ 800 मेगावाट तक जा पहुंची है।
आने वाले दिनों में मांग छू सकती है ऊंचाई
विशेषज्ञों का कहना है कि, यदि तापमान इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में यह मांग और भी ऊंचाई छू सकती है। जून की चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। धूप इतनी तेज हो चली है कि घर से बाहर निकलते ही त्वचा झुलसने लगती है। सड़कें दोपहर में वीरान दिखने लगी हैं और वाहन भी कम ही नजर आते हैं। लोग पेड़ों और छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते देखे जा सकते हैं।
बढ़ सकती है बिजली की डिमांड
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग लगातार एसी, कूलर और पंखे जैसे उपकरणों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे बिजली की खपत अपने चरम पर पहुंच गई है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने जानकारी दी कि यह अब तक की सबसे अधिक दर्ज की गई मांग है और यदि तापमान में और बढ़ोतरी हुई तो बिजली की डिमांड और बढ़ सकती है। Greater Noida News
नोएडा बनेगा नया मायानगरी, इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली हरी झंडी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।