Friday, 21 March 2025

ग्रेटर नोएडा की गुलनाज बनी गुड़िया, दीपक से की शादी, अब सता रहा है डर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रहने वाली गुलनाज खान ने अपने लिव-इन पार्टनर दीपक से शादी कर ली…

ग्रेटर नोएडा की गुलनाज बनी गुड़िया, दीपक से की शादी, अब सता रहा है डर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में रहने वाली गुलनाज खान ने अपने लिव-इन पार्टनर दीपक से शादी कर ली है। अब गुलनाज को अपने परिवार का डर है कि कहीं उसके परिजन उसे व उसके पति को मार ना डालें। गुलनाज ने अपना धर्म बदलकर अपने लिव-इन पार्टनर से मंदिर में शादी कर ली है।

ग्रेटर नोएडा में एक लड़की द्वारा धर्म बदलकर शादी करने का मामला सामने आया है। गुलनाज खान नाम की इस लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर से मंदिर में शादी कर ली। गुलनाज ने अपना नाम बदल लिया है और शादी के बाद उसने अपना नाम गुड़िया शर्मा रख लिया है। गुलनाज से गुड़िया बनी युवती ने बताया कि, वह पिछले 3 सालों से दीपक शर्मा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दंपति ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी में रहते हैं।

परिजनों से जान का खतरा

धर्म बदलकर शादी करने वाली गुड़िया शर्मा ने अपने परिजनों से अपनी व अपने पति की जान को खतरा बताते हुए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने कहा है कि, वह तथा उसका पति दीपक दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं। दोनों अपने दांपत्य जीवन से खुश हैं लेकिन मेरे घरवालों द्वारा पति दीपक को लगातार परेशान किया जा रहा है। मेरे घरवाले नाराज हैं और मुझे व दीपक को मार सकते हैं। हमारे साथ कोई भी हादसा हो सकता है। अगर हमारे साथ कोई भी हादसा हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे परिजन होंगे।

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैन पाल प्रधान ने बताया कि, पुलिस को इन दोनों दंपत्ति को पूरी सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। दोनों पिछले तीन सालों से लिव-इन में रह रहे थे दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से विवाह किया है। उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए।

ग्रेटर नोएडा में मकान का सौदा कर हड़प लिए भारी रकम, मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post