Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने नोएडा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए लगभग 18 करोड़ रुपए की जीएसटी (GST) चोरी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने फर्जी फॉर्म बनाकर करोड़ों रुपए के फर्जी बिल बनाएं और सरकार को 18 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।
GST चुराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर और थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी जीएसटी फॉर्म रजिस्टर कराकर 18 करोड रुपए की जीएसटी (GST) चोरी करने वाले तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
100 करोड़ की तैयार की थी पर्जी बिल
नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा, दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा पुत्र लटूर चंद तथा सब्बन अहमद पुत्र जमील अहमद ने फर्जी जीएसटी (GST) फर्म रजिस्टर कराकर लगभग 100 करोड रुपए के फर्जी बिल तैयार किये और इन फर्जी बिलों के आधार पर उन्होंने करीब 18 करोड रुपए कि जीएसटी (GST) चोरी कर ली। पुलिस ने जांच के दौरान इन तीनों को अपराध शाखा (Crime Branch) बुलाया। पूछताछ के बाद इनकी जालसाजी का पूरा खुलासा हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस लगा रही आपराधिक इतिहास का पता
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा गाजियाबाद का निवासी है। जबकि दुष्यंत उर्फ देवेंद्र शर्मा जिला बुलंदशहर और सब्बन अहमद दिल्ली रोहिणी का निवासी है। पुलिस इन तीनों जालसाजों के आपराधिक इतिहास का पता लग रही है इनके खिलाफ थाना बीटा-2 और थाना सूरजपुर में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
VIP कल्चर की भेंट चढ़ी 37वीं पुष्प प्रदर्शनी, ग्राउंड में कारों से फर्राटा भर रहे बेखौफ VIP
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।