Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के पास वाले किसानों को मिलेगा 854 करोड़ का मुआवजा

Greater Noida News

Greater Noida News

Jewar Airport :  जेवर एयरपोर्ट के आसपास के किसानों के लिए अच्छी खबर है। खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट शहर की बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के पास के किसानों को जल्दी ही 854 करोड़ रूपये का मुआवजा मिलेगा। इस विषय में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया है।

Jewar Airport

बुधवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की बैठक में एक बहुत बड़ा प्रस्ताव रखा गया था।  यीडा द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 854 करोड़ रूपए के मुआवजे का भुगतान करेगा। इस प्रस्ताव के तहत जेपी इंफ्राटेक के 20 हजार फ्लैटों के निर्माण में तेजी के लिए प्राधिकरण सितंबर तक किसानों को मुआवजे के रूप में 854 करोड़ रुपये वितरित करने का प्रस्ताव रखेना। खास बात यह होगी कि प्राधिकरण अपने स्तर से दिए जाने वाले 355 करोड़ रुपये का भुगतान एक ही बार में करेगा, जो कुल 1689 करोड़ रुपये का 21 प्रतिशत है।वहीं, सुरक्षा 490 करोड़ रुपये देगा। राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बीते माह ही जेपी इंफ्राटेक मामले में सुरक्षा समूह के पक्ष में फैसला सुनाया था। फैसले में प्रभावित किसानों को 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे के लिए 1689 करोड़ रुपये में से 1334 करोड़ रुपये सुरक्षा और 355 करोड़ यमुना प्राधिकरण को चुकाने के निर्णय लिया गया था। प्राधिकरण और सुरक्षा ने कई समझौते कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजे का पूरा पैसा चुकाने की योजना बनाई है। इस फैसले से सितंबर से ही सुरक्षा अधूरी परियोजना को पूरा करने का कार्य शुरू कर देगी। Jewar Airport

जल्दी ही आकार लेने लगेगी देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Exit mobile version