Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर के पास भारत का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट के आसपास काफी कुछ नया हो रहा है। इसी कड़ी में जेवर एयरपोर्ट के आसपास के 96 गांवों में एक खास पहल की गई है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की इस खास पहल के कारण जेवर एयरपोर्ट के आसपास के सभी ग्रामीण ज्ञानवान बनेंगे। जेवर एयरपोर्ट के पास इस खास योजना पर तेजी के साथ काम चल रहा है।
क्या है जेवर एयरपोर्ट के पास खास योजना
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में एक खास योजना शुरू की गई है। यह योजना विकास पुरूष के नाम से प्रसिद्ध यीडा के CEO डा. अरूण वीर सिंह ने शुरू कराई है। इस योजना के तहत जेवर एयरपोर्ट के आसपास के 96 गांवों में एक-एक पुस्तकालय (लाईब्रेरी) स्थापित की जा रही है। जेवर एयरपोर्ट के आसपास के सभी गांवों के ग्रामीणों को इस खास योजना का बड़ा फायदा होने वाला है।
यीडा के वरिष्ठ स्टांप ऑफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल ने जेवर एयरपोर्ट के पास चल रही इस योजना की जानकारी दी है। श्री सुन्दरियाल ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही सुविधाओं व विकास कार्यों के अन्तर्गत 96 गावों में प्राधिकरण द्वारा पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। वर्तमान में पाँच ग्रामों में ई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य गतिमान है। अवशेष 91 ग्रामों में लाइब्रेरी भवन हेतु निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही माह सितंबर तक पूर्ण कर ली जायेगी।
इसी क्रम में 15 अगस्त 2024 को यीडा के CEO. डॉ अरुण वीर सिंह ग्राम डूंगरपुर रील्खा में प्राधिकरण की तरफ़ से प्रथम नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस लाइब्रेरी में निर्माण कार्य के साथ साथ फर्नीचर व पुस्तकों की व्यवस्था भी प्राधिकरण द्वारा ही की गयी है। इस ई-लाइब्रेरी में कोई भी छात्र छात्राएं, विद्यार्थी व ग्रामवासी पढ़ाई कर सकते है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा इस लाइब्रेरी में एयर कंडीशनर तथा कंप्यूटर की व्यवस्था भी प्राधिकरण स्तर से करने का वादा किया गया है। इस खास योजना के लिए जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के श्री सोरन प्रधान, श्री इंद्रजीत कसाना, श्री हेमराज़ सिंह सहित ग्राम डूंगरपुर रील्खा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा यीडा के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस पावन अवसर पर डॉ अरुणवीर सिंह (मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण) के साथ साथ श्री शैलेंद्र भाटिया (ओएसडी), श्री शैलेंद्र कुमार सिंह (ओएसडी), श्री एके सिंह महाप्रबंधक (परियोजना), श्री राजेंद्र भाटी (उप महाप्रबंधक परियोजना), श्री नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। Jewar Airport
ई-बसों के संचालन का खाका तैयार, पहले चरण में चलेगी 100 बसें
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।