Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी (Dadri) नगर को सभी जानते हैं। एक समय था जब नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा बसने से पहले दादरी नगर ही इस पूरे क्षेत्र की पहचान थी। इसी दादरी (Dadri) नगर से बड़ी खबर सामने आई है। दादरी नगर की बड़ी खबर यह है कि यहां सक्रिय कुछ भू-माफियाओं ने 100 करोड़ रूपए मूल्य की सरकारी जमीन कब्जाई है। 100 करोड़ रूपए की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है।
दादरी में 100 करोड़ रूपए मूल्य की सरकारी जमीन पर माफिया का कब्जा
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) क्षेत्र के दादरी नगर में रहने वाले सुमित कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिए गए पत्र में बड़ा आरोप लगाया गया है। पत्र में आरोप है कि दादरी में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करके भू-माफियाओं ने बाकायदा पूरा बाजार (मार्किट) बसा दिया है। दादरी की जिस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मार्किट बसाई गई है उस सरकारी जमीन की बाजार में कीमत 100 करोड़ रूपए से भी अधिक की है।
दादरी में अवैध कब्जे पर क्या लिखा गया है शिकायती पत्र में ?
दादरी नगर के ठाकुरान मोहल्ले में रहने वाले सुमित कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। इस शिकायती पत्र में लिखा गया है कि दादरी स्थ्तिा जी0टी0 रोड तहसील के पास उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा आपस में फर्जी बैनामा कर विद्यालय की भूमि जी0टी0रोड पर अवैध मार्किट का निर्माण कर रखा है उन फर्जी बैनामों के आधार पर भूमाफिया अपने आप को मालिक बता रहे है यह सब काम दादरी नगर पालिका की मिली भगत से हो रहा है। उक्त फर्जी मार्केट की बाजारू कीमत लगभग 100 करोड रूपये है। मार्किट में 50 दुकानें बनाई गर्ई हैं। इन दुकानों का मासिक किराया 50-50 हजार रूपये प्रति माह है। इन दुकानों के सामने दुकानदारों ने जी0टी0रोड पर बडे बडे पत्थर रखे हुए है तथा अपनी दुकान पर जाने हेतु लोहे की सीडियों लगा रखी है जिसमें तहसील दादरी में जाम की समस्या रहती है।
Greater Noida :
पत्र में मांग की गई है कि न्यायहित मे आवश्यक है कि विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाये व इन दुकानों को तोडा जाये व उनके सामने से अतिक्रमण हटाया जाये व भूमाफियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि दादरी तहसील के समाने से जाम की समस्त खत्म की जा सके। Greater Noida :
नोएडा तथा NCR में ज्वेलरी खरीदनी है तो मनोहर लाल ज्वेलर्स से ही खरीदें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।