Greater Noida News

Greater Noida News :  इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर अपनी मर्सिडीज बेंज कार को किराए पर देना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। एग्रीमेंट के तहत किराए पर मर्सिडीज़ कार लेने वाली कंपनी के डायरेक्टर ने किराया तो दिया ही नहीं साथ ही कार भी हड़प ली। न्यायालय के निर्देश पर थाना बीटा दो में कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इंस्टाग्राम पर हुआ था संपर्क

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 में रहने वाले सुमित भारद्वाज ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर ब्लासरी इंडिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का विज्ञापन देखा था। कंपनी ने इंस्टाग्राम पर किराए पर लग्जरी गाड़ी हायर करने के लिए विज्ञापन डाला हुआ था। सुमित भारद्वाज ने कंपनी के डायरेक्टर वरुण बंसल से फोन पर बात की इसके बाद वरुण बंसल 16 मार्च 2024 को उनके घर आया और उसकी मर्सिडीज़ बेंज कार के बदले प्रतिमाह 52 हजार रुपए किराया देने की बात तय की। 16 मार्च को दोनों के बीच पांच माह के लिए अनुबंध हो गया

शुरुआती भुगतान के बाद शुरू हुई धोखाधड़ी

इसके बाद वरुण बंसल उसकी गाड़ी को लेकर चला गया। वरुण बंसल ने मार्च और अप्रैल में उसे गाड़ी का किराया दिया लेकिन उसके बाद किराए की मासिक किस्त देनी बंद कर दी। उसने जब वरुण बंसल को फोन कर किराए की धनराशि मांगी तो उसने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने का हवाला देकर फोन काट दिया। इसके बाद फोन करने पर वरुण बंसल उसे पर भडक़ गया और उसे धमकी दी कि वह उसके साथ हुए करार को खत्म कर रहा है। इस दौरान उसने उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।

पीडि़त के मुताबिक 11 मई 2024 को वरुण बंसल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से करार खत्म करने के लिए नोटिस भेजा। इस पर उसने वरुण बंसल से अपने किराए के पैसे व गाड़ी वापस किए जाने की मांग की तो वह भडक़ गया और पैसे देने तथा गाड़ी लौटाने से इनकार कर दिया। पीडि़त के मुताबिक आरोपी उसे बेवजह नोटिस भिजवा रहा है और उसकी गाड़ी का दुरुपयोग कर रहा है।

इस मामले में उसने थाने में वरुण बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी, छल कपट एवं अमानत में खय़ानत की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई। न्यायालय के निर्देश के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।    Greater Noida News

 

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।