Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी अब नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 120 मीटर चौड़े लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस ग्रीन फील्ड परियोजना के तहत गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़कर दिल्ली, आगरा, प्रयागराज और मुंबई तक की यात्रा को कहीं अधिक सहज और तीव्र बनाया जाएगा।
56 गांवों की भूमि पर तैयार होगा लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने करीब 75 किलोमीटर लंबे इस ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन की निशानदेही शुरू कर दी है। बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के कुल 56 गांवों की भूमि पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए बीते माह किसानों से भूमि अधिग्रहण दरें तय की गई थीं। प्राधिकरण की योजना है कि फिल्म सिटी (सेक्टर 21) से होकर गुजरता यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ दे।
मेरठ से प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी
गंगा एक्सप्रेसवे से निकलकर बुलंदशहर के स्याना से शुरू होगा यह लिंक रोड, जो नोएडा एयरपोर्ट को सीधे विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। यह मार्ग यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास 24.8 किलोमीटर पर जाकर जुड़ जाएगा। प्रारंभिक योजना के अनुसार इसकी लंबाई 83 किलोमीटर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे सेक्टर 21 तक विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जहां फिल्म सिटी का निर्माण तेज़ी से जारी है। इस महत्वाकांक्षी कॉरिडोर की कुल अनुमानित लागत लगभग 4,000 करोड़ रुपये रखी गई है, जो प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
प्रयागराज सिर्फ 8 घंटे दूर
इस एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय करने में सिर्फ आठ घंटे लगेंगे। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि वाहन 120 किमी/घंटे की रफ्तार से आसानी से चल सकें। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा की आपसी कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा। करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के 12 जिलों—जैसे हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, हरदोई, उन्नाव आदि—से होकर गुजरेगा। 36 हजार करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे भविष्य में उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण कॉरिडोर साबित हो सकता है। इस पर 6 लेन के अलावा 8 ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है। Greater Noida News
इंडोनेशिया में बाली के पास नौका डूबी, तीन की मौत, 58 लापता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।