Noida-Greater Noida Crime News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े हो रहे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे हालात में चेतना मंच ने जिम्मेदारी उठाई है कि वह क्षेत्र में हो रहे अपराधों की हर छोटी-बड़ी जानकारी आप तक सटीक और समय पर पहुंचाए। इसी कड़ी में चेतना मंच ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत अब आपको हर दिन अपराध से जुड़ी सभी अहम खबरें एक ही मंच पर उपलब्ध कराई जाएंगी सटीक, निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से। चेतना मंच का यह प्रयास न सिर्फ जनजागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि समाज और प्रशासन दोनों को सजग करने की दिशा में एक सार्थक कदम भी होगा।
पानी देने में देरी पर भड़के बिगडैल युवक, कर्मी को पीटा
नोएडा में रेस्टोरेंट कर्मी द्वारा पानी देने में देरी करने पर कार सवार युवकों का पारा चढ़ गया। युवकों ने रेस्टोरेंटकर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रेस्टोरेंट संचालक ने थाना फेस-3 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मामूरा गांव में रहने वाले ओंकार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, उनका मामूरा में रसोई एक्सप्रेस के नाम से रेस्टोरेंट है। 10 जून के सुबह उनके रेस्टोरेंट पर एक ब्रेजा कार आकर रुकी। ब्रेजा कार सवार दो युवकों ने रेस्टोरेंट पर काम करने वाले निखिल कुमार से पानी मांगा। सुबह का समय होने के कारण सभी कर्मचारी साफ-सफाई में व्यस्त थे इस कारण पानी देने में कुछ देरी हो गई। इस बात को लेकर कार सवार दोनों युवकों ने निखिल को गालियां देना शुरू कर दी। निखिल ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होते देखकर दोनों युवक कार में बैठकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त द्वारा उपलब्ध कराए गए कार नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सलारपुर से किशोरी लापता
नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर से एक (14 वर्षीय) किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता ने थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट बताया कि 14 अप्रैल को उनकी नाबालिक बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी देर तक घर न लौटने पर उन्होंने अपनी बेटी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने अपने रिश्तेदारियों में भी बेटी की खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
पीड़ित के मुताबिक, उनकी बेटी को कोई कहीं बहला फुसलाकर ले गया है। उन्होंने अपनी बेटी के साथ अनहोनी होने की भी आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।
दुर्घटना में घायल वृद्ध ने दम तोड़ा
नोएडा के थाना सेक्टर एक्सप्रेसवे क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए वृद्ध की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने दुर्घटना के आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त के मुताबिक दुर्घटना के समय नाबालिग बाइक को दौड़ा रहा था।
सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस में रहने वाले सौरभ द्विवेदी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके (77 वर्षीय) पिता आनंद कुमार द्विवेदी 5 मई की रात्रि को क्लासिक समिति के क्लासिक आर्किड शॉपिंग कांप्लेक्स से निकलकर अपने घर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वह सोसाइटी में घुसे तो तेज गति में आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके पिता आनंद कुमार द्विवेदी उछलकर सड़क पर गिरे और उनका सर सडक़ में जोर से टकराया जिस कारण वह घटनास्थल पर बेहोश हो गए। किसी व्यक्ति ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी जिसके बाद वह अपने पिता को जेपी हॉस्पिटल लेकर गए।
अस्पताल में उपचार के दौरान पता चला कि उनके सर के अंदरूनी भाग में गहरा रक्तचाप हो रहा है। चिकित्सकों ने उनके सर्जरी की काफी प्रयासों के बावजूद भी चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा पाए और 7 मई को उनके पिता का निधन हो गया। सौरभ द्विवेदी के मुताबिक बाइक चालक नाबालिग किशोर है जिसकी लापरवाही की वजह से उनके पिता की जान गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्यापार शुरू करने के नाम पर दोस्त ने लगाया चूना
नोएडा में व्यापार शुरू करने के नाम पर युवक ने अपने दोस्त से 5 लाख रुपए हड़प लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-168 निवासी शबाब अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिछले दो वर्षों से दिल्ली निवासी सईद जुनैद से दोस्ती थी। कुछ समय पूर्व सईद जुनैद ने उसे बताया कि वह अपना बिजनेस शुरू करने जा रहा है। अगर वह उसके बिजनेस में 5 लाख रुपए इनवेस्ट करता है तो वह उसे प्रतिमाह अच्छा मुनाफा देगा। शबाब अहमद के मुताबिक 9 फरवरी 2025 को वह गौर यमुना सिटी में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में आया था। इस कार्यक्रम में सईद जुनैद भी आया था उसने वहां पर भी उसे व्यापार में पैसा लगाने का ऑफर दिया। सईद जुनैद के कहने पर उसने उसे 200000 दे दिए। बाकी अलग-अलग तिथियां में 300000 भी अदा कर दिए। निर्धारित समय बीतने पर जब उसने अपने पैसे और लाभांश के बारे में पूछा तो वह इधर-उधर की बात कर उसे टालने लगा। इसके बाद उसने फोन उठाना और मिलना भी बंद कर दिया। इस दौरान उसे पता चला कि सईद जुनैद ने कोई भी व्यवसाय शुरू नहीं किया है और वह बिजनेस और लाभांश की बात कहकर कई लोगों से पैसे ऐंठ चुका है। सईद अहमद ने आरोपी के खिलाफ थाना रबूपुरा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
टंकी पर तैनात गार्ड से मारपीट, तोड़े सोलर पैनल
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम छोलस की मढैया में एक युवक ने पानी की टंकी पर कार्यरत गार्ड के साथ मारपीट की। आरोपी ने टंकी पर लगे सोलर पैनल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
दिनेश काकड़िया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, ग्राम चोलस की मढैया में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का काम चल रहा है। अहमदाबाद गुजरात की आईसी इंफ्रा प्राइवेट कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा कराया जा रहा है। कंपनी ने टंकी के देखरेख के लिए छोलस गांव निवासी अली मोहम्मद को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखा हुआ है। 3 जून की शाम को ग्राम कलछीना जनपद गाजियाबाद निवासी हारून के साथ मारपीट करने की कोशिश की। गार्ड अली मोहम्मद ने उसे ऐसा करने से रोका जिसके बाद हारून ने टंकी पर लगे सोलर पैनल को तोड़ दिया। इसके बाद में गार्ड को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।