Site icon चेतना मंच

नोएडा हिन्‍दी खबर, 16 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 16 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी में 500 ई-बसें चलाने की तैयारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ई-बस योजना से नोएडा, ग्रेनो व यमुना सिटी की आपस में कनेक्टिविटी और सार्वजनिक परिवहन के तौर पर बसें चलाने की योजना आगे बढ़ी है। शासन की ओर से नगर विकास विभाग ने योजना के लिए टेंडर प्रस्ताव (रिक्वेस्ट `फॉर प्रपोजल) का प्रारूप तैयार कर तीनों प्राधिकरणों को सहमति के लिए भेजा है। साथ ही, अगर प्राधिकरण की कोई आपत्ति या सुझाव हैं तो वह भी मांगे गए हैं। तीनों प्राधिकरणों से जवाब मिलने के बाद शासन स्तर से ही जिले में 500 बसें चलाने का टेंडर प्रस्ताव जारी कर एजेंसी का चयन किया जाएगा। पिछले दिनों नगर विकास विभाग के साथ तीनों प्राधिकरणों की बैठक हुई थी।

नोएडा क्षेत्र में 200 और ग्रेनो व यीडा क्षेत्र के लिए 150-150 बसें प्रस्तावित की गईं हैं। शहर में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था न होना लंबे समय से समस्या बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के लिए पीएम ई-बस योजना से बसों की मांग की गई थी। केंद्र से इस मांग पर राज्य को प्रस्ताव मिला था। इसमें यह कहा गया कि जो भी एजेंसी बसें चलाएगी, उसे किराये से होने वाली आय और खर्च के बीच के अंतर का वहन करना होगा। जिले के हिसाब से यह खर्च शासन को देना पड़ता। शासन स्तर से इंकार भी हो गया था, लेकिन जरूरत को देखते हुए तीनों प्राधिकरणों ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कहा। अब तक तैयार हुई योजना में ये बसें ज्यादा बड़ी न रखकर 9 व 12 मीटर की सिंगल फ्लोर रखी गई हैं, इन्हें लेकर जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हुई है उसके हिसाब से तीनों प्राधिकरण क्षेत्रों में आय और खर्च के बीच के अंतर के तौर पर करीब 62 रुपये प्रति किलोमीटर प्राधिकरण को देने होंगे। टेंडर प्रस्ताव के तैयार हुए प्रारूप में इस खर्च पर प्राधिकरण से सहमति या आपत्ति-सुझाव मांगे गए हैं। प्राधिकरणों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने अपनी सलाहकार एजेंसी से इस योजना पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। एजेंसी प्रस्तावित खर्च पर बसों की उपयोगिता को लेकर रिपोर्ट देगी।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “प्रदूषण फैलाने पर 10 जगहों पर कार्रवाई, पांच लाख रुपये जुर्माना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण विभाग ने नोएडा-ग्रेनो में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू होने के बाद मंगलवार को प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई की। नोएडा में आठ व ग्रेनो में दो स्थानों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाकर कुल पांच लाख रुपये वसूले गए। सभी जगहों पर मानकों का उल्लंघन कर काम कराया जा रहा था।

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे सड़क निर्माण कार्य के दौरान प्राधिकरण के ठेकेदार पर 50 हजार व फ्यूटेक गेटवे सेक्टर-175 के सामने मुख्य रोड के किनारे डिवाइडर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण फैलाने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह से उद्योग निर्माण इकाई के निर्माण कार्य के दौरान सेक्टर-10 में दो स्थानों पर 50-50 हजार, सेक्टर-117-सीवेज पंपिंग स्टेशन के सामने एसटीपी ट्रीटेड वाटर की भूमिगत पाइपलाइन के कार्य, सेक्टर-122 के डीपीएस, सेक्टर-72 पुलिस चौकी सर्फाबाद के पास भूमिगत विद्युत पाइपलाइन डालने के कार्य और सेक्टर-44 में एक इमारत के निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण के मानकों के उल्लंघन पर 50- 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। नोएडा में आठ स्थानों पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 16 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर युवती से 11.50 लाख ठगे”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर युवती से 11.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जब युवती को ठगी का अहसास हुआ, तब इसकी शिकायत पुलिस से की। सेक्टर-44 स्थित गॉर्डन ग्लोरी सोसाइटी निवासी रिद्धिमा गोयल के पास कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल आई। रिद्धिमा ने जैसे ही कॉल उठाई तब ऑटोमेटेड मैसेज के जरिए बताया गया कि उसके इंटरनेशनल फेडेक्स पार्सल को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद कॉल कस्टमर केयर के अधिकारियों को ट्रांसफर कर दी गई। यहां युवती को बताया गया कि उसके नाम से जो पार्सल विदेश जा रहा था, उसे मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है।

पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान है। जब युवती ने कहा कि उसने कोई पार्सल भेजा ही नहीं है तो कॉल कथित मुंबई साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दी गई। यहां से भी ड्रग्स होने की जानकारी दी गई और कॉल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के अधिकारी को ट्रांसफर की गई। यहां से कथित जालसाजों ने नारकोटिक्स अधिकारी बनकर युवती को स्पाइक कॉल पर ले लिया। इसके बाद लगातार धमकाया गया और कथित डीजीपी से बात कराई गई। कथित डीजीपी ने महिला की छवि खराब करने की धमकी दी। स्काइप कॉल पर करीब बीस घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया और कहा गया कि आधार कार्ड का लिंक आठ करोड़ रुपये की मनी लॉड्रिंग में इस्तेमाल किया गया है। अगर मनी लॉड्रिंग केस से बचना चाहती है तो अपने अकाउंट के सारे पैसे उनके बताए गए खातों में भेज दे। इसके बाद इस अकाउंट की जांच कर अगर आरोप गलत पाए जाते हैं तो ट्रांसफर की गई। रकम लौटा दी जाएगी। इसके बाद युवती ने साढ़े छह लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। साढ़े छह लाख मिलने के बाद भी जालसाजों ने रिद्धिमा का पीछा नहीं छोड़ा। जालसाजों ने धमकाते हुए जेल जाने से बचने के लिए पांच लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा। युवती ने जब कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो ठगों ने पर्सनल लोन लेने के लिए कहा। महिला ने पांच लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया और ठगों द्वारा बताए गए खाते में फिर से रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी और रकम की मांग की गई तब उन्हें ठगी की आशंका हुई। इसके बाद साइबर क्राइम पोर्टल व साइबर थाने में शिकायत की।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 16 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट पर 15 को रनवे पर उतरेगा विमान”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर लगाए गए उपकरणों की चार दिन तक चली जांच को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के किंग एयर 360 ईआर विमान की मदद से तीन दिन तक जांच की गई।

रनवे के ऊपर से कई बार उड़ान भरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) और प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (पीएपीआई) का सफल कैलिब्रेशन किया गया। अब 15 नवंबर से रनवे पर विमान उतारकर ट्रायल को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कैलिब्रेशन की रिपोर्ट एएआई को सौंपकर लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। नोएडा इंटरनेश एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग और टेक अ के ट्रायल से पहले उपकरणों की जांच संपन्न कर लिया गया। इसमें कोहरे विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानक देने वाले कैट आई आदि का भी परीक्षण लिया गया है। एयरपोर्ट पर लगाए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस परीक्षण के लिए एयरक्राफ्ट बीच किंग 360 ईआर को 10 अक्तूबर से लगा चार दिन तक रनवे के ऊपर से उड़ाया ग दरअसल, 15 नवंबर से 15 दिसंबर विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ का ट्रान रनवे से किया जाना है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 16 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “दिसंबर में चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण हो सकता है शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दीपावली के बाद चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो सकता है। इसके संकेत मिलने लगे हैं। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने 105 करोड़ की फाइल पर एप्रूवल देकर वित्तीय समिति शासन को भेज दी है। वित्तीय समिति की ओर से अध्ययन करने के बाद फाइनल अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश सेतु निगम चयनित कंपनी के साथ अनुबंध साइन करेगा और निर्माण कार्य शुरू कराएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की ओर से परियोजना पर 153 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत आने की संभावना जताई थी, जिसके बाद प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने शासन से मार्गदर्शन व अतिरिक्त लागत की मंजूरी की अनुमति के लिए पत्र लिखा था, जिससे मिले गाइडेंस के बाद सीईओ ने 105 करोड़ की फाइल वित्तीय समिति के पास भेज दिया है।

शहदरा ड्रेन के ऊपर और दिल्ली स्थित चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक 5.5 किलोमीटर का चिल्ला एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। इसको दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी सहित 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी दे दी थी। उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कुल 937 करोड़ 90 लाख 86 हजार रुपये खर्च आना बताया। इस पत्र का हवाला देते हुए नोएडा प्राधिकरण ने शासन स्तर से सुझाव मांगा था, जिसके बाद 105 करोड़ अतिरिक्त फाइनल किया गया। सेतु निगम की तरफ से और मांगे जा रहे करीब 46 करोड़ रुपये की राशि को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब कुल 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए सेतु निगम टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। इसको बनाने का जिम्मा एमजी कांट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 16 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “पोर्न वीडियो दिखाकर बच्ची से कई बार किया था दुष्कर्म” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित नामी स्कूल में प्री प्राइमरी की करीब साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से स्कूल स्टाफ ने पोर्न वीडियो दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया था। मामले में दर्ज मुकदमे की धाराओं से इसकी पुष्टि हो रही है। पुलिस को आरोपित के मोबाइल से महत्वपूर्ण वीडियो मिले. हैं। उसके साइको होने की दिशा में भी जांच चल रही है। इस वारदात ने स्कूल की सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है। गुमसुम थी बच्चीः वारदात के बाद से बच्ची बीमार हो गई थी। काफी डरने की वजह से वह गुमसुम रहने लगी थी। दो दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। इस पर स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने बच्ची से प्यार से बात की। काफी देर बाद उसने बताया कि स्कूल में खाने की प्लेट देने वाले अंकल ने गंदी हरकत की है। शरीर में कोई नुकीली चीज चुभाई है।

इस पर स्वजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने बच्ची के निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ होने की जानकारी दी। इससे स्वजन दंग रह गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बच्ची से स्कूल स्टाफ की पहचान कराई। उसकी पहचान मूल रूप निठारी, नोएडा के नित्यानंद सरकार के रूप में हुई। वह मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है। उसकी पत्नी व दो बच्चे बंगाल में ही रहते हैं। उसके खिलाफ 10 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज हुआ और उसे जेल भेज दिया गया।

धाराएं बता रहीं दरिंदगी की कहानीः आरोपित खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 65 (2), पाक्सो की धारा 5एफ, धारा 5एम व धारा छह के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अभियोजन अधिकारी पाक्सो अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि मुकदमे की धाराएं गंभीर हैं। बच्ची की उम्र 12 साल से कम होने के कारण धारा 65(2) लगाई गई है। इन धाराओं से साफ है कि बच्ची के साथ आरोपित पूर्व में कई बार दरिंदगी कर चुका है। पाक्सो की धारा 5एम के मुताबिक उसने पोर्न वीडियो दिखाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इससे मामला फास्ट ट्रैक पर जाएगा। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पैरवी कर आरोपित को फांसी या अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा दिलाई जाए।

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version