Monday, 9 December 2024

Noida News: नोएडा की सारी खबर,  06 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

Noida News: नोएडा की सारी खबर,  06 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 06 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “खराब श्रेणी में हवा दर्ज, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को नोएडा-ग्रेनो की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 265 और ग्रेनो का 291 दर्ज किया गया। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक 100 से अधिक एक्यूआई होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में अस्पतालों में प्रदूषण से परेशान होकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

इधर, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने स्कूलों व सभी औद्योगिक संस्थानों और सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से अपने यहां ई-बसों का इस्तेमाल करने के लिए कहा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षण संस्थानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों के साथ मंथन किया। इस दौरान योजना को अमलीजामा पहनाने पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय सामूहिक रूप से करने होंगे। राज्य सरकार ई-वाहनों पर 440 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। इस छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्कूल संचालक, अन्य संस्थानों में बसों के संचालक उठाएं। 13 अक्तूब 2025 तक इसका फायदा उठाया जा सकता है। ई-बसों के संचालन के लिए चार्जिन प्वाइंट को योजना को भी सफल बनाय जाए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय बनाएं। इस मौके प शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक यातायात स जुड़े प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “विकास को गति देने के लिए एक-नीति पर काम करेंगे प्राधिकरण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी के शो विंडो गौतमबुद्धनगर के तीनों औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक ही नीति पर काम करेंगे। भूमि आवंटन, लीजरेंट, पात्रता और बिल्डिंग बायलॉज में भी बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी है। इसके लिए शासन स्तर से सार्क एंड एसोसिएट्स को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार करने के लिए तीनों प्राधिकरणों के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों की भी एक आंतरिक समिति बनाई गई है। हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 104 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। इस रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए अब कवायद शुरू कर दी गई है।

दरअसल, नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी के विकास को एकसमान गति देने के लिए शासन स्तर से गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों की एक जैसी नीतियां बनाने की तैयारी है। इसके तहत भूमि आवंटन से लेकर किसी भी भवन के निर्माण तक के नियम नए सिरे से तैयार किए जा रहे हैं। अभी तीनों प्राधिकरणों में भूमि आवंटन की नीति अलग-अलग है। यहां ग्रुप हाउसिंग से लेकर व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया में ई-नीलामी, साक्षात्कार और अन्य माध्यमों को शामिल किया गया है।

साथ ही, आवंटित भूखंडों के लिए अलग- अलग समय में भुगतान की भी व्यवस्था है। इसके अलावा नोएडा में किसानों को 15 मीटर ऊंचाई तक भवन बनाने की मंजूरी है, जबकि ग्रेटर नोएडा में 11 मीटर तक ही है। एविएशन एरिया होने से यह नियम यमुना प्राधिकरण में अलग है। बता दें कि एक पालिसी के तहत हाल ही में यमुना प्राधिकरण, नोएडा और ग्रेनो प्राधिकरण ने फ्लैट बुकिंग के समय रजिस्टर्ड एग्रीमेंट को अनिवार्य किया है।

Hindi News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 06 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर मशीन से मिलेगा टिकट”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टिकट के लिए अब काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एक्वा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगा दी गई हैं। इनसे यात्री यूपीआई के जरिये टिकट खुद निकाल सकेंगे। पहले नोएडा के सेक्टर-51 और ग्रेनो के परी चौक व नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशनों पर 1-1 मशीन लगी हुई थी। अब सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर यह मशीनें लगा दी गई हैं। इनमें नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर 15 तो परी चौक व नॉलेज पार्क- 2 मेट्रो स्टेशन पर 8-8 मशीनें लगाई गई हैं। मंगलवार को इस सुविधा का शुभारंभ नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने किया।

अब तक मशीनें न होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर लाइन में लगना होता था। सुबह-शाम व्यस्त समय में कई स्टेशनों पर काउंटरों पर लाइन लग जातीं थी। एक्वा मेट्रो में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब औसत संख्या क़रीब 65 हजार प्रति दिन की पहुंच रही है। ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो में सफर के लिए अलग-अलग कार्ड चलते हैं। एक कार्ड की योजना अभी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन से एक्वा मेट्रो की सेक्टर-51 स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को या तो टिकट लेना होता है या नोएडा मेट्रो का कार्ड रिचार्ज करवाना होता है। सुबह-शाम के व्यस्त समय में यह दबाव बढ़ जाता है, लेकिन यहां पर टिकट और कार्ड रिचार्ज दोनों काउंटर से ही होते हैं। दिल्ली मेट्रो की तरह मशीन की सुविधा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं थी। साथ ही, कार्ड रिचार्ज और टिकट के काउंटर भी अलग अलग नहीं हैं। ऐसे में कार्ड रिचार्ज करवाने वाले यात्री भी टिकट वाली लंबी लाइन में लगते थे। एनएमआरसी एमडी ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेडिंग मशीनें शुरू करा दी गई हैं। यात्रियों की संख्या सेक्टर- 51, परी चौक, नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा रहती है, इसलिए यहां पर ज्यादा मशीनें लगाई गई हैं। तीन स्टेशनों पर 4-4 व अन्य सभी पर 3-3 टिकट वेंडिंग मशीनें लगवाई गई हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 06 नवंबर 2024 का प्रमुख समाचार “आज से निर्जला व्रत रहकर महिलाएं करेंगी उपासना” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत मंगलवार से हो गई। बुधवार को खरने के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा। बृहस्पतिवार की शाम जलस्त्रोत में खड़े होकर ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा- अर्चना होगी। चार दिवसीय छठ पर्व की शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत की समाप्ति होगी।

छठ को सूर्य उपासना का पर्व माना जाता है। इसको धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाता है। सेक्टर और सोसायटियों में विशेष तैयारी की जातीं हैं। मंगलवार को इस महापर्व की शुरूआत के साथ ही सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। चार दिवसीय पर्व में पहले दिन व्रतियों ने नहाय-खाय की रस्म निभाई। व्रतियों ने नदी-तालाब में डुबकी लगाकर या घरों पर नहाकर महाप्रसाद के रूप में चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाई और फिर उसे ग्रहण किया। बुधवार की शाम गुड़ की खीर और रोटी बनाकर छठी मइया का भोग लगाकर व्रती इसको परिवार को प्रसाद के रूप में बांटकर खुद ग्रहण करते हैं। इसके बाद अगले दो दिनों तक ढलते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का समापन होगा।

घर की छत पर पानी के टब में देते हैं सूर्य को अर्घ्य सरकारी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ अधिकारी भी छठ पर्व को मनाते हैं। छठ मइया के प्रति सभी की गहरी आस्था है। मिनस्ट्री आफ एनवायरमेंट फारेस्ट स्ट एंड क्लाइमेंट चेंज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पद से रिटायर्ड सेक्टर-48 निवासी बिवास रंजन स्वयं छठ व्रती हैं। बातचीत में उन्होंने बताया, कि छठ पूजा सामान्य रूप से ही होती है छत पर टब में पानी भरकर ढलते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। उनकी परिवार और सेक्टर के लोग व्रत रखते लेकिन पूजा में जरूर शामिल होते हैं। सेक्टर में एक घरेलू सहायिका है तो दूसरे घर में कार्य करती है लेकिन पूजा करने के लिए उनके घर आती हैं। बिवास ने कहा कि उगते हुए सूर्य के सामने सभी नतमस्तक होते हैं, लेकिन ढलते हुए सूर्य की उपासना सिर्फ छठ नहीं की जाती है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 06 नवंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “बाजार में खूब रही भीड़, श्रद्धालुओं ने जमकर की खरीदारी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि छठ महापर्व को लेकर मंगलवार शाम श्रद्धालुओं ने सेक्टर-25 में एलिवेटेड रोड के नीचे, हरौला और बरौला के अलावा अन्य जगह के बाजार में नींबू, नारियल, सूप, डलिया, सिंदूर, कपूर, माला, जनेऊ, कच्चा चावल, सुतली, पंचमेवा, कसेली, हल्दी, अदरक समेत अन्य पूजा-पाठ का सामान खरीदा।

इस दौरान फलों के दाम में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने से लोग राहत महसूस करते नजर आए। सेक्टर-25 में एलिवेटेड रोड के नीचे फल विक्रेता सुरेश शाह ने बताया कि फलमंडी में दाम बढ़ गए हैं, लेकिन फुटकर विक्रेताओं ने फलों का स्टोरेज होने की वजह से रेट नहीं बढ़ाए हैं। सूर्यदेव की पूजा से पहले प्रसाद बनाने के लिए लोगों ने सेब, संतरा, अंगूर, अनार, अमरूद समेत अन्य फल पुराने रेट में खरीदे। बाजार में छठ पूजा के सामान में कमी की वजह से सभी चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। इस बीच अधिकांश जगह पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। सभी बाजार में महिलाओं ने पूजा से दुकानदार सुनील का कहना था कि संबंधित सामान खरीदा।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 06 नवंबर के अंक में “सोहरखा गांव की नालियां जाम, ग्रामीण हैं परेशान” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्राधिकरण दावा कर रहा है कि शहर में साफ- सफाई की व्यवस्था मजबूत है। सेक्टर से गांव तक डोर टू डोर कचरा उठाया जा रहा है लेकिन दावों की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सेक्टर-115 से सटा सोहरखा गांव अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। गांव में जगह-जगह कचरा पड़ा है। नाले गंदगी से अटे पड़े है। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है।

नोएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग महाप्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि जो भी ठेकेदार यहां पर साफ सफाई का काम देख रहा है। उसकी लापरवाही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव की कुल आबादी 40 हजार के करीब है, फिर भी गांव की स्थिति दयनीय है। लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। गांव की नालियां जाम होने से यहां सड़कों पर नाली का पानी आ जाता है। इससे कई प्रकार की समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है। बीमारी फैलने का भी लोगों को डर बना रहता है। जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार समस्या को लेकर अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। निकासी न होने से लोग परेशानः गांव में नल निकासी सबसे बड़ी समस्या है। गांव में नालियों का पानी निकासी न होने के कारण ग्रामीणों के प्लाट में हीं भर रहा है। इसके कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही दुर्गंध की समस्या के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।

Noida News:

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post