Tuesday, 14 January 2025

अब चमक उठेंगे ग्रेटर नोएडा के बाजार, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की नई योजना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बाजारों से दिन भर कूड़ा उठाने के…

अब चमक उठेंगे ग्रेटर नोएडा के बाजार, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की नई योजना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बाजारों से दिन भर कूड़ा उठाने के लिए एक नई योजना तैयार की है, जिसके तहत लिटर पिकिंग मशीन खरीदने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रायल की शुरुआत शुक्रवार को की गई और यह ट्रायल एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक महीने तक चलेगा। यदि ट्रायल सफल रहता है तो प्राधिकरण इस मशीन को खरीदने का निर्णय लेगा और बाजारों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए इसे लागू किया जाएगा।

शहर के बाजारों में हो साफ सफाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि, उनका उद्देश्य यह है कि शहर के बाजारों में सफाई हमेशा दुरुस्त रहे, ताकि खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को अच्छा अनुभव मिले। वर्तमान में, सफाईकर्मी सुबह कूड़ा उठाकर चले जाते हैं, लेकिन दुकानदार फिर से अपने दुकानों के सामने वेस्ट मटेरियल जैसे पॉलिथीन और अन्य कूड़ा जमा कर देते हैं। अगले दिन सफाईकर्मी फिर से कूड़ा उठाते हैं जिससे सफाई में निरंतरता की कमी रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लिटर पिकिंग मशीन का ट्रायल किया जा रहा है।

कूड़े को वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा

यह बैटरी संचालित मशीन एक बार चार्ज होने पर लगभग 10 घंटे तक कार्य करती है। जब मशीन का टैंक भर जाता है, तो उसे पास के डस्टबिन या कूड़ाघर में फेंका जा सकता है जहां से कूड़े को वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा। शुक्रवार को हुई ट्रायल के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, मैनेजर दिव्या चौधरी, संध्या सिंह और स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीम के सदस्य उपस्थित थे। प्राधिकरण इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाजारों में इस मशीन का उपयोग करेगा ताकि इसकी खूबियों और खामियों का ठीक से मूल्यांकन किया जा सके।

बाजारों को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास

लक्ष्मी वीएस ने इस ट्रायल के बारे में बताते हुए कहा कि, प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के बाजारों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लिटर पिकिंग मशीन के ट्रायल से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्या यह व्यवस्था स्थायी रूप से लागू की जा सकती है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से भी शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है, ताकि यह पहल सफल हो सके और शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके। Greater Noida News

जेवर एयरपोर्ट के पास तेजी से विकसित हो रहा है खास उद्योग केंद्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post