Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर में निरुद्ध किए गए बदमाश हत्या, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
साथियों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को देता है अंजाम
थाना कासना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि लुक्सर गांव निवासी नितिन, शेखर, आकाश उर्फ अली जान, जागन उर्फ जगन, सुंदर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए गए आरोपियों ने कुछ माह पूर्व गांव में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इस गैंग का लीडर नितिन निवासी लुक्सर है। यह संगठित गिरोह बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।
आरोपियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई
थाना एक्सप्रेस-वे प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि विजय कुमार, मिथुन, निराज खान, अरबाज व माहिर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का लीडर विजय कुमार है और यह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में घूम फिर कर महिलाओं को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद महिलाओं से आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों के अपराधिक क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के लिए उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2/3 के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। Greater Noida News