Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के ग्राम हबीबपुर से एक प्रॉपर्टी डीलर पिछले तीन दिनों से लापता है। गायब प्रॉपर्टी डीलर की तलाश करने के बाद परिजनों ने इस मामले में थाना ईकोटेक-3 में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 में दर्ज गुमशदी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राम हबीबपुर के रहने वाले रोहित पुत्र अजीत सिंह बीते 18 जून को अपने ऑफिस के लिए निकले थे रोहित प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। देर रात तक जब रोहित घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल फोन भी बंद था। इस संबंध में रोहित के परिजनों ने किसी दुर्घटना की आशंका जताते हुए थाना ईकोटेक-3 में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना ईकोटेक-3 पुलिस के मुताबिक पुलिस ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और रोहित का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं पिछले तीन दिनों से रोहित के बारे में कोई सुराग न मिलने के कारण परिजनों का हाल बेहाल है। ग्राम हबीबपुर में रहने वाले रोहित के परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी रोहित को ढूंढने के लिए मदद मांगी है और एक फोन नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। Greater Noida News