Site icon चेतना मंच

UP पुलिस को चकमा देकर राकेश टिकैत ने लगा दी दौड़, पुलिस ने दौड़कर फिर घेरा

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait : किसान नेता राकेश टिकैत और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों की महापंचायत में शामिल होने आ रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अलीगढ़ में टप्पल के पास यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन टप्पल थाने की पुलिस को गच्चा देकर राकेश टिकैत थाने से निकल गए और दौड़कर यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। राकेश टिकैत की वजह से यूपी पुलिस की फौज को भी दौड़ लगानी पड़ी। उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर टप्पल थाने ले आई है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने पुलिस को दिया गच्चा

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों की आज महापंचायत हो रही है। यह महापंचायत मंगलवार को दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी शामिल होना था। लेकिन बुधवार दोपहर जैसे ही राकेश टिकैत की गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंची यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। टप्पल थाने में हिरासत में लेकर बिठाये गए किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को गच्चा देकर थाने से निकलकर यमुना-एक्सप्रेसवे की तरफ दौड़ लगा दी। राकेश टिकैत व उनके समर्थकों के पीछे यूपी पुलिस के जवान भी दौड़ लगा रहे थे। यहां देखें वीडियो…

 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचकर राकेश टिकैत ने एक ट्रक को रोककर उसमें बैठने का प्रयास किया लेकिन तभी यूपी पुलिस के जवानों ने ट्रक के सामने आकर ट्रक को रोक दिया। इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ट्रक से नीचे उतरे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर पैदल ही आगे बढऩे लगे। लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें गिरफ्तार करके टप्पल थाने ले आई।

टप्पल थाने में बैठे हैं राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतना मंच को बताया कि फिलहाल वह टप्पल थाने में बैठे हैं और पुलिस व प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार तानाशाही पर उतर आई है और किसानों की आवाज को दमन के जरिए दबाना चाहती है, लेकिन अब किसान चुप नहीं बैठेगा। Rakesh Tikait

किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत हिरासत में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version