Site icon चेतना मंच

नोएडा की सारी खबर,  05 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “अप्रैल तक तैयार होगा रिवर्सल प्लेटफॉर्म, बढ़ेंगे मेट्रो के फेरे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में ब्लू लाइन के अंतिम मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्रॉनिक सिटी पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन रिवर्सल प्लेटफॉर्म बनवा रहा है। इसके लिए मेट्रो स्टेशन व नेशनल हाईवे-24 के बीच नया ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक के जरिए यहां पहुंचने वाली मेट्रो ट्रेन वापसी के लिए आसानी से मुड़कर उसी प्लेटफॉर्म पर लगाई जा सकेगी। साथ ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से पहुंच जाएगी। इससे अभी मेट्रो ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने में लगने वाला समय बचेगा। इस समय की बचत का उपयोग मेट्रो कॉरपोरेशन ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिए कर सकेगा। वहीं, ‘यांत्रियों को भी सहूलियत होगी। मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से बताया गया कि यह ट्रैक करीब 140 मीटर लंबा होगा। अप्रैल के अंत में इसका निर्माण पूरा कर मई से उपयोग शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन का मौजूदा समय में टर्मिनल स्टेशन है। अभी स्थिति यह थी कि इस स्टेशन का एक ही प्लेटफॉर्म नंबर-1 ज्यादातर उपयोग में आता है। मेट्रो ट्रेन पहुंचते ही अंदर बैठे यात्री उतरने की जल्दी में होते हैं। वहीं, यहां से फिर दिल्ली की तरफ बाकी स्टेशन पर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री चढ़ने की जल्दी में रहते हैं। रिवर्सल प्लेटफॉर्म बन जाने से यहां पर आने वाली मेट्रो ट्रेन एक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को उतारकर आगे बढ़कर दूसरे प्लेटफार्म पर लग जाया करेगी।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “धमाके से उड़ी कटोरी बच्चे की गर्दन में फंसी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि लोहे के पाइप में गंधक और पोटाश का मिश्रण भर उसपर कटोरी रखकर धमाका करते समय बच्चा (12) बुरी तरह जख्मी हो गया। धमाके से उड़ी कटोरी फटकर बच्चे की गर्दन में जा फंसी। जख्मी हालत में उसे राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) रेफर कर दिया गया। जहां उसकी सर्जरी की गई। उसकी गर्दन में 15 टांके लगे हैं। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

दनकौर के गांव दादूपुर में शनिवार को गांव निवासी बच्चा गंधक पोटाश का मिश्रण लोहे की पाइप (नाल) में भरकर चला रहा था। धमाके की आवाज तेज के के लिए बच्चे ने नाल में गंधक और पोटाश का मिश्रण भरकर उसके ऊपर कटोरी रख दी। नाल चलाते ही विस्फोट से कटोरी फट गई। उसका एक टुकड़ा उड़कर बच्चे की गर्दन में जा फंसा।

जिम्स के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. हुकुम सिंह ने बताया कि जख्मी हालत में बच्चे को लाया गया था। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी एमआरआई और अन्य जांच के बाद सर्जरी होनी थी। बच्चे के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एलएनजेपी भेजा गया। यहां उसकी सर्जरी की गई। उसकी गर्दन में 15 टांके लगे है। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। डॉ. हुकुम सिंह कहते हैं कि इस प्रकार के धमाकों से सुनने की क्षमता भी खत्म हो सकती है।

Hindi News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 05 नवंबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस के विरोध में हंगामा”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कासना स्थित कोल्ड स्टोरेज में प्रतिबंधित मांस की खरीद-फरोखत्म की शिकायत पर पहुंचे गो सेवकों ने रविवार रात जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मांस का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाया है। वहीं, करीब दो क्विंटल से अधिक मांस को नष्ट कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक समेत 11 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कासना कोतवाली में गाजियाबाद निवासी सुमित ने केस दर्ज कराया है कि वह वह जीवों की सेवा और सरंक्षण करते हैं। उन्हें और उनकी टीम को रविवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि ट्रक आयशर कैंटर से कोल्ड स्टोर में अधिक मात्रा में मांस लाया गया है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचित किया। कोल्ड स्टोरेज पहुंचे तो देखा कि भैंस व अन्य जीवों का मांस रखा है। मौके से कोल्ड स्टोरेज संचालक मेरठ निवासी वसीम, कोल्ड स्टोरेज मालिक सरदार, दिल्ली के ठेकेदार सुल्तान, फैजाबाद के मोहम्मद सावन, बिहार के छोटे खान को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं आरोपी मुकेश, बिहार का निसार कुरैशी, अब्दुल हुसैन, अजहर, मोहम्मद आलम फरार हो गए। फैक्टरी के लाइसेंस की जांच की गई तो उनके पास मुर्गा व मछली का लाइसेंस पाया गया। जबकि कोल्ड स्टोरेज में मुर्गा और मछली की बजाए भैंस व अन्य जीवों का मांस पाया गया। मांस खाने योग्य नहीं था। फिर भी आरोपी इसे एक्सपोर्ट कर लोगों को खिलाकर उन्हें बीमार करना चाहते थे।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 नवंबर 2024 का प्रमुख समाचार “237 करोड़ से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे दो अंडरपास, जनवरी में टेंडर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण दो नए अंडरपास झट्टा (16.900 किमी चैनेज पर) व सुल्तानपुर गांव (6.10 किमी चैनेज पर) के सामने बनाया जाएगा। सीईओ डा. लोकेश एम से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का परीक्षण कराने को फाइल प्राधिकरण ने आइआइटी रूड़की भेजी थी। झट्टा अंडरपास की फाइल आइआइटी रूड़की से वापस आ गई है, जिसमें कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है। यह जानकारी प्राधिकरण एक सप्ताह में भेजने जा रहा है। इसके बाद परियोजना को आइआइटी से मंजूरी मिल जाएगी। इसके निर्माण के लिए जनवरी 2025 में प्राधिकरण टेंडर जारी करेगा। इस परियोजना से 30 आवासीय सेक्टर और 15 गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा। परियोजना पर प्राधिकरण 237 करोड़ खर्च करेगा। अभी दोनों जगह छोटे अंडरपास बने हैं। यहां बड़े वाहन अटक जाते हैं। लंबा जाम लग जाता है। इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा। बड़े अंडरपास बनने से जाम की समस्या दूर हो जाएगी।

एसीईओ संजय कुमार खत्री ने बताया कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे के आसपास बसे गांव, सेक्टर व सोसायटी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने को प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। आने-जाने के लिए शहरवासी एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल न करें। इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर दो नए अंडरपास बनाने की योजना है। एक अंडरपास एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित सुल्तानपुर गांव और दूसरा झट्टा गांव पर तैयार होगा। परियोजना की डीपीआर दिल्ली इंट्रीग्रेटेड मल्टी माडल ट्रांजिट (डीम्ट्स) तैयार की है, जिसे प्राधिकरण की टेक्निकल आडिट सेल से पास कर सीईओ की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद आइआइटी से वैट कराने के लिए भेजा गया था। मंजूरी मिलते ही योजना को धरातल पर उतरने का काम शुरू होगा।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 05 नवंबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एनसीआर का दूसरा प्रदूषित शहर रहा नोएडा, छाई धुंध” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। सोमवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 319 अंक लाल श्रेणी में रहा। एनसीआर का दिल्ली के बाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर नोएडा रहा। शहर में प्रदूषण का स्तर अधिक होने से दिन भर आसमान में धुंध छाई रही। इससे दृष्यता भी कम रही। बुधवार तक हवा की गति कम होने से प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम है।

गेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत पाबंदियां लागू हैं। दीपावली के बाद से अब शहर का प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। मौसम के जानकार महेश पलावत ने बताया कि उत्तर पश्चिम से चल रही हवाओं की गति में बदलाव हुआ है। अन्य दिशाओं से चल रही हवाओं की गति बीते दो दिनों से कम है इसकी वजह से जमीन से धूल और धुएं के कण पूरी तरह से नहीं हट पा रहे हैं और आसमान में धुंध नजर आ रही है। हवा की गति को देखते हुए अगले दो  दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है। दीपावली के बाद हर वर्ष प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज होती है। शहर के पार्क और बाहरी क्षेत्रों में टहलने वालों की संख्या कम हुई है। बुजुर्ग और बीमार लोग सुबह की सैर से बचने लगे हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 05 नवंबर के अंक में “’नया नोएडा’ बसाने को ईपीई के किनारे नोएडा प्राधिकरण खोलेगा कार्यालय” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने वाले ‘नया नोएडा’ के संबंध में सोमवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि नए विकसित होने वाले शहर में जन सामान्य को इस तथ्य से अवगत कराया जाए कि कैबिनेट से 18 अक्टूबर को डीएनजीआइआर का मास्टर प्लान 2041 स्वीकृत कर दिया गया है। अब उस क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य मान्य नहीं होगा।

यदि किसी के द्वारा निर्माण कार्य किया जाता है, तो उसे अवैध माना जाएगा। उसके विरुद्ध प्राधिकरण कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राधिकरण की ओर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के साथ उचित स्थान देख कर अस्थायी कार्यालय कार्यशील बनाया जाए। वहां पर नियमित रूप से भूलेख विभाग व सिविल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्य करेंगे। साथ ही कार्य को समयबद्ध पूर्ण कराने के लिए शासन से अतिरिक्त स्टाफ की मांग की जाएगी। 26 अक्टूबर को आयोजित नोएडा प्राधिकरण की 215वीं बोर्ड बैठक में संचालक मंडल द्वारा डीएनजीआइआर में जमीन अधिग्रहण जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। आज की बैठक में नए शहर के विकसित रूपरेखा को तैयार करने को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि ‘नया नोएडा’ क्षेत्र की 18 अक्टूबर की सेटेलाइट फोटो को क्रय करने की कार्यवाही प्रचलन में है। साथ ही क्षेत्र के स्थानीय सर्वे के साथ एरियल फोटो कराने का कार्य भी प्राथमिकता पर प्रारंभ कर दिया गया है।

‘नया नोएडा’ बसाने के लिए शासन स्तर पर 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित किया गया था, जिसका मास्टर प्लान 2041 को कैबिनेट ने 18 अक्टूबर को स्वीकृत किया। अधिसूचित क्षेत्र में गौतमबुद्धनगर एवं बुलंदशहर के कुल 80 गांव शामिल हैं। क्षेत्र का विकास चार चरणों में वर्ष 2041 तक किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2027 तक पूर्ण किया जाना है। इसके अतिरिक्त द्वितीय चरण में 3798 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2032 तक, तृतीय चरण में 5908 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2037 तक एवं चतुर्थ चरण में 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2041 तक किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री व सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद व कांति शेखर सिंह, महाप्रबंधक नियोजन समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नोएडा हिन्‍दी खबर,  04 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version