Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 10 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News:
समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “डीएनडी लूप पर जाम खत्म करने के लिए एक और पुल बनाने की तैयारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-14ए और महामाया फ्लाईओवर के बीच की सड़क (14ए लिंक रोड) पर डीएनडी का एक और पुल बनाने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण इसकी उपयोगिता पर रिपोर्ट तैयार करा रहा है। नया पुल बनाने का मकसद लिंक रोड पर उतरने वाले लूप को चौड़ा करने की योजना है। अब तक सिर्फ लूप को चौड़ा करने की योजना थी। इसे लेकर कराए गए रोड इंजीनियरिंग एजेंसी के सर्वे में यह बात सामने आई कि लूप चौड़ा हो जाएगा और पीछे से डीएनडी सड़क भी चौड़ी है। ऐसे में लिंक रोड पर बना डीएनडी पुल ही संकरा बचेगा। यह बॉटल नेक बन जाएगा और लूप चौड़ा करने का कोई फायदा नहीं मिलेगा। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने लूप के साथ डीएनडी का नया पुल भी बनवाने की तैयारी की है। सलाहकार एजेंसी व ट्रैफिक सेल को पूरी परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। बात अगर इस योजना की जरूरत पर करें तो कारण लिंक रोड पर लगने वाला जाम है।
डीएनडी से आने वाले ट्रैफिक सेक्टर-14 ए लिंक रोड पर सेक्टर-15 ए के आगे उतारता है। यह लूप अभी संकरा है। सुबह और शाम के वक्त वाहनों का दबाव इतना अधिक हो जाता है कि लूप पर फंसने लगते हैं। वहीं नीचे लिंक रोड पर भी ट्रैफिक दबाव होता है। ऐसे में लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर की तरफ व डीएनडी पुल पर और पीछे तक जाम लगने लगता है। यहां रफ्तार धीरे होने का असर ये होता है कि फिल्म सिटी मोड़ तक वाहन रेंगते रहते हैं। फिर यहां पर फिल्म सिटी से निकलने वाला ट्रैफिक शामिल होता है वह रफ्तार रोंक देता है।
ऐसे में सेक्टर-14 ए चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर के बीच जाम की समस्या बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए प्राधिकरण पहले से यहां पर फिल्म सिटी के सामने सड़क को चौड़ी करवाने पर भी काम कर रहा है। लेकिन उससे डीएनडी पर लगने वाले जाम व ट्रैफिक दबाव की समस्या दूर नहीं होगी। ऐसे में लिंक रोड पर उतरने वाले डीएनडी के लूप के समानांतर एक लूप बनाकर उसे मौजूदा लूप में मिलाकर चौड़ा करने की योजना बनाई गई। इसके लिए हुए सर्वे में डीएनडी के पुल को चौड़ा करने के लिए एक और पुल मिलाकर बनाने की योजना असतित्त्व में आई है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।
Noida News:
नोएडा हिन्दी खबर, 08 अक्टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो वेस्ट में सबस्टेशन शुरू, 15000 उपभोक्ताओं को मिली राहत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 में 33 केवी क्षमता का सबस्टेशन बुधवार को शुरू हो गया हैं। सबस्टेशन से सेक्टर एक के करीब 15000 उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। नए सब स्टेशन शुरू होने से उभोक्ताओं को फाल्ट के साथ आपूर्ति बाधित होने की समस्या दूर हो जाएगी। अभी यहां सेक्टर-2 और जलपुरा के 33 केवी सबस्टेशन से आपूर्ति की जा रही थी। नए स्टेशन के शुरू होने से इन दोनों केंद्रों पर भी भार कम होगा। जिससे ग्रेनो वेस्ट के अन्य सेक्टरो में भी बिजली आपूर्ति बेहतर होगी।
ग्रेनो वेस्ट में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। इस गर्मी यहां बिजली की मांग 175 मेगावाट तक पहुंच गई थी। खपत बढ़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण लाइन पर अधिक भार चल रहा है। जिस कारण फॉल्ट होने की समस्या ज्यादा रहती है। परेशानी को दूर करने के लिए एनपीसीएल ग्रेनो वेस्ट में 33 केवी के कई सबस्टेशन का निर्माण करा रहा हैं। एक सबस्टेशन सेक्टर वन में बनाया गया। जो बुधवार को चालू हो गया है। बृहस्पतिवार से आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
सबस्टेशन में साढ़े 12 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित गए हैं। एक लाइन को नोएडा के 123 स्थित बिजली उपकेंद्र और दूसरी लाइन को जलपुरा स्थित बिजली उपकेंद्र से जोड़ा गया हैं। यहां से 25 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी। एनपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि इस सबस्टेशन से 11 केवी की सात और 33 केवी के चार फीडर हैं। इन फीडर से टेकजोन-4, सेक्टर वन की सोसाइटियों के साथ-साथ बिसरख गांव और कॉमर्शियल एरिया को जोड़ा गया हैं। यहां करीब 15000 उपभोक्ता हैं।
Hindi Today News:
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
Noida News: अमर उजाला ने 10 अक्टूबर 2104 के अंक में प्रमुख समाचार “पंद्रह दिनों में एनबीसीसी ने पूरे नहीं किए कार्य तो जाएंगे कोर्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम में एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) सोसाइटी निवासियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। एनबीसीसी के काम से सोसाइटी निवासी संतुष्ट नहीं हैं। मंगलवार को सोसाइटी निवासियों और एनबीसीसी की बैठक हुई। बैठक में सोसाइटी के अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही गई तो एनबीसीसी ने बजट का अभाव बताया। 15 दिन के भीतर कार्य पूरा नहीं होने पर निवासियों ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।
आम्रपाली का बिल्डर दिवालिया होने के बाद 2020 में आम्रपाली प्लेटिनम में एनबीसीसी ने काम करना शुरू किया। सोसाइटी में कई निर्माण कार्य अधूरे हैं। पिछले पांच साल में एनबीसीसी अधूरे कार्यों को पूरा नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सोसाइटी निवासियों में रोष है। निवासियों का कहना है, सोसाइटी में जगह-जगह कार्य अधूरे छोड़े गए हैं। कहीं पर नालियां नहीं बनी है तो कहीं गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
समाचार दैनिक जागरण से
Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 10 अक्टूबर 2104 का प्रमुख समाचार “नोएडा में 8 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग सील, प्राधिकरण को नहीं चुकाए थे 28 करोड़” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-18 बाजार स्थित आठ मंजिला पी-14 वाणिज्यिक भवन को नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सील कर दिया। इसमें बड़ी कंपनियों के शो रूम संचालित हो रहे थे। भूखंड का एरिया 141 वर्गमीटर है। आवंटी ने प्राधिकरण का 21 करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाया था। इसलिए यह सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हुई। हालांकि पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों के समझाने पर सभी शांत हो गए।
वाणिज्यिक विभाग के ओएसडी अशोक शर्मा ने बताया कि बकाया नहीं देने के एवज में प्राधिकरण ने 20 अप्रैल 2023 को आवंटी का भूखंड निरस्त कर दिया था। इसके आदेश के खिलाफ आवंटी ने उच्च करने और बाकी के 16 करोड़ रुपये त्रैमासिक चार किस्तों प्रत्येक किस्त 4 करोड़ जमा करने के आदेश दिया।
प्राधिकरण ने बतौर आवंटी कि किस्त बनाते हुए 15 अगस्त 2023, 15 नवंबर 2023, 15 फरवरी 2024 और 15 मई 2024 तक की तारीख तय की। इस दौरान आवंटी ने एक रुपये भी प्राधिकरण में जमा नहीं किया, न प्राधिकरण के पत्र का जवाब दिया। इसके उलट आवंटी ने आठ मंजिला इन इमारत को कई बड़े शो रूम मालिकों को धोखे में रखकर किराये पर दुकान आवंटित कर दी। बुधवार को प्राधिकरण की टीम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने और प्राधिकरण का बकाया करीब 21 करोड़ जमा नहीं करने के एवज में इमारत को सील कर दिया ।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
Noida News: दैनिक जागरण के 10 अक्टूबर 2104 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “जनपद के तीनों जोन में बनेंगे छह नए पिंक बूथ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संचालित मिशन शक्ति के तहत जनपद के तीनों जोन में छह नए पिंक बूच बनाने का काम शुरू हो गया है। सभी जगह पिंक बूध की लोकेशन को भी निर्धारित कर लिया गया है। निर्माण पूरा होने के बाद पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह उद्घाटन करेंगी।
अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत अभी जनपद में सात पिंक बूथ पर महिलाओं की शिकायत सुनकर निस्तारण कराने का काम तेज गति से किया जाता है। महिलाओं की समस्याओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए छह और पिंक बूथ बनाने की सहमति बन गई है। इनमें नालेज पार्क, दादरी, फेज-वन, सेक्टर-58, फेज-2 और इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में पिंकबूथ बनाए जाएंगे। इनके लिए घनी आबादी वाले इलाकों में जगह का चयन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पिंक बूच निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर कर लिया जाएगा।
Noida News:
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
Noida Today News: दैनिक जागरण के 10 अक्टूबर के अंक में “कैसे जीतेंगे वायु प्रदूषण से जंग, जब ‘हथियार’ रहेंगे तंग” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि वायु प्रदूषण से जंग के लिए नोएडा प्राधिकरण की तैयारियां आधी- अधूरी हैं। प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण के पास जितने संसाधन हैं, वह इस पर लगाम लगाने में नाकाफी हैं। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बुधवार को 145 अंक येलो जोन में दर्ज हुआ है। वर्ष 2023 से 24 तक नोएडा प्राधिकरण को 30.89 करोड़ का बजट नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत मिला है।
इस बजट का संसाधन जुटाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से आधा हिस्सा भी खर्च नहीं हुआ है। ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) दिल्ली की एक्यूआइ बढ़ने पर किसी भी वक्त लागू हो सकता है। प्राधिकरण की ओर से बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने और जरूरी संसाधन जुटाने के लिए बिड खोली गई तो है तो कहीं निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। सर्दियों में वायु प्रदूषण शहर के लोगों का दम फुलाने लगता है। एनसीएपी के तहत प्राधिकरण को मिले 30.89 करोड़ के बजट में से आधे भी खर्च नहीं हो सका है। प्राधिकरण को इस बजट से 10 एंटी स्मोक गन खरीदनी थीं लेकिन अभी सिर्फ पांच ही खरीदी गई हैं। 10 की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया में है। 5.27 करोड़ रुपये में 12 हाइब्रिड स्मोक गन की खरीद के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। 7.39 करोड़ रुपये में 25 स्प्रिंकलर वाटर टैंकर खरीदने थे, जिनमें से सिर्फ पांच ही खरीदे गए हैं।
इनमें से 10 टैंकर के लिए प्री- क्वालिफिकेशन बिड खोली गई है और 10 के लिए निविदा प्रक्रिया में है। वहीं, 3.90 करोड़ रुपये के बजट में छह मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीदने का कार्य किया जाना था, जिसमें सिर्फ चार मशीन खरीदने का काम हुआ। एनसीएपी से जारी बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा भी संसाधनों की खरीद पर खर्च नहीं हुआ है। ग्रेप लागू होने पर 10.21 करोड़ नहीं हो सकेंगे खर्च। एनसीएपी से जारी हुए बजट के अनुसार प्राधिकरण को 10.21 करोड़ रुपये सड़कों की रीसफेंसिंग में खर्च करना है। इसके लिए आगणन स्वीकृति की प्रक्रिया में है। ग्रेप लागू होने के बाद सड़कों के रीसफेंसिंग के कार्य नहीं सकेंगे और इस बजट का भी उपयोग नहीं हो सकेगा।
Noida News:
कौन हैं नोएल टाटा ? रतन टाटा के निधन के बाद हो रही चर्चा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।