Site icon चेतना मंच

नोएडा की सारी खबर, 11 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बिना निर्माण किए आवंटित भूखंड के ट्रांसफर पर रोक” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने औद्योगिक भूखंडों के स्थानांतरण के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब बिना निर्माण किए उद्यमी आवंटित भूखंड का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। वर्तमान व्यवस्था में आवंटित भूखंडों में निवेशकों की मौजूदगी के चलते ज्यादा कीमतों पर उनकी खरीद फरोख्त की जा रही है।

प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बिना अनुमति के भूखंडों के ट्रांसफर पर रोक लगाई गई है। यमुना सिटी में 264 कंपनियों को भूखंड आवंटित किया गया है और 12 से ज्यादा इकाइयां संचालित हैं। इसमें दिंसबर 2024 तक 80 औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की योजना है। इसके अलावा बाकी आवंटियों को नक्शे स्वीकृत और लीजडीड इत्यादि प्रक्रिया पूरी करने के लिए पत्र भी भेजे जा रहे हैं।

इन उद्योगों के जरिये करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेंगे। फिलहाल, औद्योगिक भूखंडों के ट्रांसफर को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने ट्रांसफर नीति में बदलाव कर दिया है। अहम है कि यमुना सिटी के सेक्टर- 29 में जर्मनी की फुट वियर कंपनी और सेक्टर-31 में टेक्सटाइल कंपनी का निर्माण शुरू हुआ है। सेक्टर-24ए में वीवो कंपनी की यूनिट में स्मार्ट फोन का उत्पादन शुरू हो गया है। इसी के साथ औद्योगिक सेक्टरों में गतिविधियां तेज करने के लिए 91 छोटी व बड़ी कंपनियों के निर्माण के लिए नक्शे पास किए जा चुके हैं। प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूखंड के ट्रांसफर नियमों में बदलाव किया गया है। इसके लिए अब प्राधिकरण से अनुमति जरूरी होगी।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “एनएच-9 से सेक्टर-62 मामूरा तक बनेगा मॉडल रोड, चौड़ी होंगी सड़कें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि एनएच-9 मॉडल टाउन से नोएडा की ओर से उतरते हुए सेक्टर-62, के मामूरा तक मॉडल रोड बनाया जाएगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल योजना बना रहा है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह उपाय किए जाएंगे। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण में दो बार प्रजेंटेशन दिया जा चुका है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की टीम एक बार सर्वे भी कर चुकी है। सर्वे में मौके पर जाकर यह देखा गया कि कहां-कहां सड़क चौड़ी करनी है और कहां-कहां से पुराने स्ट्रक्चर को हटाना है। इसका एक मात्र मकसद एनएच-9 से उतरने वाले ट्रैफिक को जाम से निजात दिलाना है।

दरअसल, एनएच-9 से उतरने वाले ट्रैफिक को नोएडा में प्रवेश करते ही बॉटल नेक का सामना करना पड़ता है। यानी पीछे की चौड़ी सड़क से उतरकर पतले रास्ते का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आगे जाकर ट्रैफिक का पहिया थम जाता है। ऐसे में पीछे वाहनों की लाइन लग जाती है। यह लाइन इतनी लंबी होती है कि कई बार मेरठ एक्सप्रेसवे तक जाम का आलम हो जाता है। इससे निपटने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 11 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “झटके के साथ 8 फ्लोर नीचे गिरी लिफ्ट”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज 3 सोसाइटी टावर ए-9 की लिफ्ट में बृहस्पतिवार शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। लिफ्ट तेजी के साथ करीब 8 फ्लोरयाचे आई और के साथ इको साथ रुक गई। लिफ्ट में सवार टावर ए- 9 निवासी वीरेन्द्र धेरवाल उछलकर फ्लोर पर गिर पड़े। हालांकि उनको चोटें नहीं आई है।

पीड़ित ने मेंटेनेंस कार्यालय में इसकी शिकायत की है। टावर ए-9 की 11वीं मंजिल पर रहने वाले वीरेंद्र ने बताया, बृहस्पतिवार शाम करीब 4 बजे वह लिफ्ट में अकेले थे। लिफ्ट करीब दो से तीन फ्लोर तक नीचे ठीक आई, इसके बर्बाद तेजी के साथ गिरते हुए प्रथम तल पर जाकर झटके से रुक गई। झटका इतना तेज था कि वह उछलकर नीचे फ्लोर पर गिरे। उन्होंने बताया, गिरने से उनके हाथ में झटका लगा है। मेंटेनेंस टीम की ओर से इंजीनियर से जांच कराने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दी गई। वहीं घटना के बाद से निवासियों में रोष है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 11 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “एक दिन में सबसे ज्यादा डेंगू के 13 मरीज मिले”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में बृहस्पतिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 13 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 181 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रही है। जरूरत पड़ने पर मौके पर टीम भेजी जा रही – है। साथ ही, विभाग की ओर से सभी निजी अस्पतालों को दोबारा से सर्कुलर जारी करके डेंगू के मरीज आने पर तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई दिनों बाद एक साथ डेंगू के इतने मामले आए हैं।

पिछले सप्ताह एक साथ डेंगू के 10 मरीज मिले थे। इसके बाद अब 13 नए मामले आए हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह से डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हुई है। जिन क्षेत्रों से डेंगू के मरीज मिले रहे हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लारवा दवा का छिड़काव कर रही है। बुधवार को विभाग की ओर से चौड़ा गांव में एंटी लार्वा दवा के छिड़काव का अभियान चलाया गया था। बृहस्पतिवार को बरौला गांव में अभियान चलाया गया। लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में भी डेंगू वॉर्ड बनाया गया है। अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया मरीजों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसमें से किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं मिली है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “प्लाज्मा और प्लेटलेट के लिए नहीं करनी होगी जेब ढीली” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि राजकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब गंभीर बीमारी या आपात समय में प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों के लिए अतिरिक्त ब्लड कंपोनेंट बनाने की सुविधा शुरू होने वाली है। कई महीनों की कवायद के बाद लखनऊ स्थित औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी कार्यालय से लगभग मंजूरी मिल गई है।

नई दिल्ली में फूड एवं ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के केंद्रीय महाऔषधि नियंत्रक (भारत) को लाइसेंस के लिए पत्र भेजा गया है। दिवाली से पहले अस्पताल प्रबंधन को लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। रक्त केंद्र के प्रभारी डा. एचएम लवानिया ने बताया कि जिला अस्पताल या राजकीय जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरूरत के हिसाब से रक्त निशुल्क दिया जाता है। मगर अस्पताल में मरीजों के लिए प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग करके देने की सुविधा नहीं है। ऐसे में इन मरीजों के तीमारदारों को आपात समय में निजी अस्पताल या केंद्रों में जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ती है।

अब जल्द ही यहां पर प्लेटलेट्स और प्लाज्मा अलग से देने की सुविधा होने जा रही है। फरवरी माह में सीडीएसओ नार्थ जोन, गाजियाबाद के औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार और गौतमबुद्धनगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने निरीक्षण किया था। दोनों ने केंद्र को अतिरिक्त ब्लड कंपोनेंट की प्रक्रिया बनाने की अनुमति के लिए संस्तुति की थी। उसके बाद 30 अगस्त को औषधि निरीक्षक जय सिंह ने भी निरीक्षण के दौरान इन कमियों को दूर करने के लिए सत्यापन आख्या प्रस्तुत की।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 11 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “बैरिकेड तोड़कर प्राधिकरण के गेट तक पहुंच गए किसान” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांवों के किसान बृहस्पतिवार को सेक्टर-5 स्थित हरौला बरात घर पर एकत्र हुए। पैदल मार्च कर सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे। वहां पहुंचने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास किया। गुस्साए किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया।

किसानों ने जब प्राधिकरण स्वागत कक्ष के जरिये कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास किया, तो पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा- बुझाकर स्वागत कक्ष के बाहर प्राधिकरण कार्यालय के गेट के बाहर बैठा दिया। इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सरकार विरोधी नारेबाजी की। दो घंटे से अधिक समय तक किसानों का प्रदर्शन चला। उसके बाद एसीपी प्रवीण कुमार को किसानों ने नोएडा प्राधिकरण से हुए समझौता पत्र को सौंपा और प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान जाम से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि प्राधिकरण अधिकारी बताएं कि किसानों से हुए समझौते किस रूप में और कितने अमल में लाए गए हैं। जब तक यह समझौते पूर्ण रूप से प्राधिकरण में लागू नहीं हो जाते, तब तक यूनियन मंच प्रदर्शन करता रहेगा। यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक  चौहान ने कहा कि किसानों के हित में प्राधिकरण काम नहीं कर रहा है। वर्ष 2011, 2014, 2015, 2021 में 15 बिंदुओं पर प्राधिकरण के साथ किसानों का समझौता हुआ, लेकिन आज तक एक भी बिंदुओं को प्राधिकरण ने लागू नहीं किया। जिन किसानों को मूल पांच प्रतिशत के प्लाट नहीं मिले हैं, उन सभी किसानों को पांच प्रतिशत के मूल प्लाट दिए जाए। जिन किसानों के न्यायालय से आदेश आ चुके हैं, उन सभी किसानों को अतिरिक्त पांच प्रतिशत के भूखंड या धनराशि दी जाए। सभी 81 गांवों का विकास सेक्टर की तर्ज पर किया जाए। सभी किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड सभी किसानों को दिए जाए। नोएडा के सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए आबादी का संपूर्ण समाधान करें और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लाट आवंटित करें। नोएडा प्राधिकरण के गांवों में स्वामित्त योजना लागू की जाए। गांव में नक्शा नीति समाप्त की जाए। इस मौके पर किसानों के धरने को समर्थन देने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे। माता प्रसाद पांडे का किसानों के नाम दिए गए पत्र को महानगर अध्यक्ष ने पढ़कर सुनाया। इस मौके पर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुनील चौधरी, विकास यादव, बबलू चौहान, जयकरण बैसोया समेत अन्य मौजूद

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version