Site icon चेतना मंच

नोएडा के सभी समाचार, 17 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 17 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के नाम पर 1,000 छात्रों से ठगी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 1,000 से ज्यादा छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने बुधवार को सरगना मूलरूप से बक्सर बिहार निवासी मोहम्म्द रिजवान और नॉलेज पार्क निवासी चिरंजीव राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों को कॉल कर दाखिले के साथ शत प्रतिशत स्कॉलरशिप देने का झांसा देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

‘डीसीपी रामबदन सिंह के मुताबिक कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस की टीम ने एबीसी बिल्डिंग में चल रहे ठगी के दफ्तरं का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई हुई थी। वेबसाइट पर दाखिला दिलाकर पूरी स्कॉलरशिप दिलाने का विज्ञापन दिया जाता था।

अक्सर छात्र स्कॉलरशिप के झांसे में आ जाते थे। छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 15 हजार और काउंसलिंग के नाम पर 10 हजार रुपये लिए जाते थे। धीरे-धीरे कर उनसे अन्य मदों में लाखों रुपये वसूलकर छात्रों से संपर्क तोड़ दिया जाता था। डीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास से 1000 से अधिक छात्रों की ठगी की जानकारी मिली है।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “खराबी का संकेत मिलते ही रास्ते में खाली कराई मेट्रो” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सुबह 9 बजकर कुछ मिनट पर ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हुई मेट्रो के सुरक्षा उपकरणों में खराबी का संकेत आ गए। इसकी जानकरी मिलते ही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) के एक्वा लाइन कॉरिडोर पर ट्रेन संचालन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। सुबह के पीक आवर में ट्रेन यात्रियों से भरी थी। ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन का नजदीकी स्टेशन सेक्टर- 142 था। वहीं पर आपात स्थिति में मेट्रो रोकी गई। कुछ देर के परीक्षण के बाद भी खराबी में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद मेट्रो खाली करा दी गई। यात्रियों के लिए दूसरी मेट्रो भेजी गई। इसका असर यह हुआ कि सुबह 9.40 से करीब 10.55 बजे के बीच इस लाइन पर ट्रेन संचालन 20 से 25 मिनटे की देरी से हुआ। हालांकि कुछ देर बाद मेट्रो में आई खराबी दूर कर उसे फिर से रवाना कर दिया गया।

इस दौरान नोएडा से ग्रेनो की तरफ जाने वाली और ग्रेनो से नोएडा की तरफ आने वाली ट्रेन चलीं तो लेकिन उनको हर स्टेशन पर निर्धारित समय से ज्यादा देर के लिए रोका गया। इससे दफ्तर जाने वाले नौकरीपेशा यात्री परेशान दिखे। अहम यह है कि खराबी को लेकर कोई अनाउंसमेंट भी नहीं किया गया। 11 बजे के बाद ट्रेन संचालन की स्थिति सामान्य हुई। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक ट्रेन में कई तरह के सुरक्षा उपकरण लगे होते हैं। इसके नहीं चलने पर या सिग्नल से सही से जुड़े नहीं होने या किसी अन्य तकनीकी समस्या आने पर खराबी के संकेत मिलने लगते हैं। बुधवार सुबह ऐसे ही संकेत मिलने पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन रुकवाकर खाली कराई गई। परीक्षण में कोई बड़ी खराबी भी सामने नहीं आई।

Noida Hindi News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 17 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “प्रदूषण फैलाने पर चार बिल्डरों समेत 23 पर 29 लाख का जुर्माना”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण फैलाते हुए पकड़े जाने पर 23 स्थानों पर अलग-अलग एजेंसियों पर 29.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें आइकिया की परियोजना समेत चार बिल्डर भी शामिल हैं। नोएडा प्राधिकरण की परियोजना पर भी कार्रवाई हुई। प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर जाकर यह कार्रवाई की है। इसके अलावा प्रदूषण की रोकथाम के बाबत चेतावनी भी दी गई है। सेक्टर-51 में आइकिया की परियोजना में आरएमसी के कार्य के दौरान मानक का उल्लंघन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।

वहीं सेक्टर-143 सिक्का कर्णम ग्रीन पर 5 लाख, सेक्टर-62 कंडुर टेक स्पेस पर 5 लाख और सेक्टर-94 पूर्वांचल पर 5 लाख का जुर्माना हुआ। वहीं 19 स्थानों पर 50-50 हजार का जुर्माना किया गया। इनमें सेक्टर-74, 77 चौराहा निकट सेक्टर-116 पुलिस स्टेशन के पास भूमिगत पाइपडालने का कार्य, सेक्टर-60 में फुटपाथ का काम, सेक्टर-76, 77 में भूमिगत जल पाइपलाइन डालने का कार्य, सेक्टर-72 में मिट्टी व निर्माण सामग्री खुले में होने, सेक्टर-80 में दो स्थानों पर निर्माण कार्य होने, सेक्टर-62 में निर्माण कार्य, सेक्टर-136 में सात स्थानों पर निर्माण कार्य, सेक्टर-136 में भूमिगत सीवर पाइपलाइन डालने का कार्य, जीआईपी मॉल गेट नं0-10 के सामने घंटा घर का निर्माण कार्य, मेट्रो पिलर नंबर 399, सेक्टर-144 के सामने भूमिगत विद्युत लाइन डालने का कार्य, सिक्का कर्णम ग्रीन सेक्टर-143 के पास नाले का निर्माण कार्य और एसकेए ओरियन सेक्टर-143बी में निर्माण का कार्य शामिल है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 17 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “कठघरे में यीडा की आवासीय योजना, अदालत पहुंचे आवेदक” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण में भूखंड आंवटन को लेकर अधिकारियों व बिचौलियों के बीच गहरी साठगांठ की कलई खुलने लगी है। आवंटियों ने अधिकारियों से कुछ कहने के बजाय कार्यप्रणाली को अदालत में चुनौती देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला यमुना प्राधिकरण में आवासीय भूखंड आवंटन ड्रा से जुड़ा प्रकाश में आया है, जिसमें आरक्षित कोटे में आवेदन करने वाले पात्र आवंटियों को ड्रा से ठीक पहले जबरन सामान्य श्रेणी में शामिल किया गया। जानकारी मिलते ही नौ आवेदनकर्ताओं ने अधिकारियों की इस हरकत को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दे डाली, जिससे तत्काल वाद दाखिल होने से अधिकारी फंस गए। यमुना प्राधिकरण ने ड्रा निर्धारित तिथि 10 अक्टूबर को आयोजित कराया, पर विभिन्न श्रेणी 361 भूखंड की जगह 352 भूखंड को शामिल किया। नौ भूखंड का ड्रा व रोकना पड़ा। इससे ड्रा की पूरी प्रक्रिया ही कटघरे में खड़ी हो गई। प्राधिकरण अधिकारी इन नौ आवेदनकर्ताओं पर आरोप लगा रहे है कि इन्होंने ब्रोशर शर्त का उल्लंघन किया है।

हाई कोर्ट जाने वाले आवेदनकर्ताओं ने बताया कि यीडा ने पांच जुलाई को सेक्टर-16, 18, 20, 22डी के लिए आवासीय योजना निकाली गई थी। पांच अगस्त को योजना बंद कर दी गई। योजना में औद्योगिक, संस्थागत व वाणिज्यिक श्रेणी में फंक्शन कराने लेने वाले आवेदकों को पांच प्रतिशत भूखंड आवंटित किया गया था। 17 सितंबर को पात्रता तय करनी शुरू हुई। 25 सितंबर तक जवाब दाखिल करना था। 30 को सितंबर को पात्रता का निस्तारण कर दिया गया, लेकिन तीन अक्टूबर को रात साढ़े 10 बजे आनलाइन लिस्ट डाली गई, जिसमें वाणिज्यिक के सभी लोगों को सामान्य श्रेणी में शामिल कर दिया गया। सब योजनाबद्ध तरीके से किया, क्योंकि चार अक्टूबर के बाद हाई कोर्ट में दशहरा का अवकाश शुरू होना था। कोर्ट 15 अक्टूबर को कोर्ट खुलता, तब तक देर हो जाती। इसलिए तीन अक्टूबर देर रात से आवासीय भूखंड ड्रा को लेकर वकीलों से संपर्क साधा गया। चार अक्टूबर को हाई कोर्ट में याचिका डाल प्राधिकरण काउसिंल को रिसीव करा दी गई। गौतमबुद्धनगर में भी यीडा में वाद का कागजी दस्तावेज रिसीव करा दिया गया, जिसके बाद प्राधिकरण ने नौ भूखंड रोककर बाकी का ड्रा करा दिया। आवेदनकर्ताओं ने बताया कि योजना में शर्त थी कि यदि यमुना से कोई वाणिज्यिक, संस्थागत, औद्योगिक भूखंड आवंटित है, तो वह पांच प्रतिशत आरक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकता है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 17 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर ठगे 26 लाख रुपये” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी दो के गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू की रीना लोबो के पति से साइबर ठगों ने 26 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता के पति को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी की। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं|

रीना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पति गोडविन से ठगों ने शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बनकर वाट्सएप पर संपर्क किया। शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का हवाला दिया। आरोपितों ने जेएम इंडिया पाथ टू वेल्थ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप पर नंबर जोड़ा। 20 मई से 20 जून के बीच विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदवाये। इनके एवज में उनके पति ने करीब 26 लाख विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किये। पीड़िता के पति ने कुछ धनराशि जरूरत के मुताबिक निकाली चाही तो ठगों ने टरकाना शुरू कर दिया। कर के रूप में अतिरिक्त धनराशि की मांग की। अतिरिक्त धनराशि नहीं देने पर आरोपितों ने संपर्क बंद कर लिया। उनके पति को वाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया। इससे पीड़िता के पति को ठगी होने का अहसास हुआ। घटना से पीड़िता के पति की मानसिक स्थिति खराब है। हालांकि शिकायत करने पर साइबर सेल पुलिस ने ठगों के बैंक खाते फ्रीज किये। एडीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 16 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version