Site icon चेतना मंच

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 15 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 15 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शाहबेरी फ्लाईओवर से ग्रेनो वेस्ट के जाम की समस्या होगी दूर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर बनाने के प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आईआईटी रुड़की चार माह में फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को रिपोर्ट देगा। इसमें यातायात घनत्व, फ्लाईओवर की संभावित लंबाई, मिट्टी की जांच, निर्माण में आने वाली अड़चन व अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट होगी। अधिकारियों के मुताबिक यहां बनाया जाने वाला फ्लाईओवर 7.5 मीटर से अधिक चौड़ा होगा। इसके निर्माण से रास्ते का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।

ग्रेनो वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। मुख्य सड़कों के साथ गाजियाबाद से जोड़ने वाली दो सड़कों पर भी आए दिन वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है। शाहबेरी गांव से रिपब्लिक क्रॉसिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी ऐसा ही नजारा आम होता है। शाहबेरी में रास्ते के दोनों तरफ मार्केट है। जहां रोजाना सुबह-शाम जाम लग रहा है। जाम से निजात दिलाने और जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी गांव में फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है। प्राधिकरण ने आईआईटी रुड़की को फिजिलिबिटी । रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। आईआईटी की टीम ने रिपोर्ट तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। मृदा परीक्षण किया गया है। इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। साथ ही यातायात घनत्व, फ्लाईओवर की लंबाई, चौड़ाई, निर्माण में आने वाली बाधा आदि बिंदुओं का अध्ययन किया जा रहा है।

फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद शासन को भेजी जाएगी। प्राधिकरण के  अफसरों ने बताया कि फिजिलिबिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट को डीपीआर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसकी अनुमति मिलते ही पलाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। फ्लाईओवर के चार से छह लेन होने की संभावना जताई जा रही है।

Noida News:

नोएडा हिन्‍दी खबर, 14 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “दुपट्टे का झूला फंदा बन बच्ची के गले में फंसा, मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सदरपुर कॉलोनी में रविवार को छत पर दो स्लैब के बीच दुपट्टे से झूला झूलने के दौरान प्पताल बच्ची के गले में फंस गया। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर कॉलोनी निवासी असलम अहमद कबाड़ी का काम करते हैं। उनकी 9 साल की बेटी नाजिया अपने घर की छत पर दो स्लैब के बीच दुपट्टा बांधकर झूला झूल रही थी। उस वक्त उसका पांच साल का छोटा भाई भी साथ में था। बच्ची झूला झूलते-झूलते घूम गई और दुपट्टे का फंदा बन गया। इसके बाद वह बेहोश गई तब छोटे भाई ने चिल्लाना शुरू कर दिया। घर के लोग वहां पहुंचे। उसे फंदे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में अब तक पुलिस को घरवालों ने कोई शिकायत नहीं दी है।

इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है। परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह घटना अचानक कैसे हो गई। हालांकि परिवार के लोग आसपास होते थे। सोमवार को परिवार का कोई बड़ा सदस्य छत पर नहीं था और हादसा हो गया। बच्चों को अकेले में झूला न झूलने दें : अगर झूला झूलने के दौरान घर का कोई बड़ा सदस्य होता तब यह घटना होने से बच सकती थी। अगर आपके घर में भी कोई बच्चा हो तो उसे अकेले न छोड़ें। जब यह घटना हुई और आसपास घर का कोई बड़ा होता तब दुपट्टे को तुंरत गले से निकाल सकता था।

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं जनपद में हुई है। तीन साल पहले सलारपुर गांव में भी एक बच्चे की झूला झूलने के दौरान रस्सी से फंदा लग गया था। उसकी भी मौत हो गई थी। ग्रेनो के सम्राट मिहिर भोज पार्क में झूला झूलते समय करंट लगने से 12 साल के हर्षित की मौत हो गई थी। नोएडा के सेक्टर-45 के सोम बाजार में लगे मेले में झूले से गिरने से महिला की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। इस हादसे में घायल महिला उषा की गर्दन की हड्डी टूट गई थी।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 15 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “सीआईएसएफ के साथ हवाई अड्डे की सुरक्षा करेगी पेरेग्रीन कंपनी”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनआईए) से अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली उड़ानों के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसी क्रम में यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करार किया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ हवाई अड्डे की सुरक्षा व संचालन का काम पेरेग्रीन गार्डिंग कंपनी करेगी। कंपनी ने इसका अनुबंध हासिल कर लिया है। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर भी अपनी सुरक्षा सेवाएं दे रही है।

नोएडा एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले हफ्ते तीन दिन तक उड़ान भरकर यहां उपकरणों की कार्यक्षमता परखी गई थी। अब पेरेग्रीन गार्डिंग से हवाई अड्डे की सुरक्षा का अनुबंध हुआ है। कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ दहिया कहते हैं आने वाले महीनों में सुरक्षा प्राथमिकताओं के मूल्यांकन का काम किया जाएगा। हवाई अड्डे के संचालन में सही मैन पावर, मशीनरी और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एयरपोर्ट टीम के साथ काम किया जाएगा। हवाई अड्डे पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए सीआईएसएफ के साथ समन्वय के साथ काम किया

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 15 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “गांजा और एमडीएमए के बाद अब कोडीन फॉस्फेट का फैल रहा जाल”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गांजे, सिंथेटिक ड्रग्स के बाद नशीली दवाई कोडीन फॉस्फेट का जाल नोएडा से लेकर एनसीआर में फैल रहा है। नशे के लिए सिंथेटिक ड्रग्स एमडीएमए के बाद अब कोडीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले महीनों में ग्रेनो में तीन ड्रग्स फैक्टरी व नोएडा में एक ड्रग्स रैकेट के खुलासे के बाद नोएडा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोडीन फॉस्फेट बरामद किया है। इससे यह बात सामने आई है कि नोएडा-एनसीआर में नशीले पदार्थ व नशीली दवाइयों की डिमांड भी बढ़ी है और इसके स्थानीय खरीदार भी बढ़े हैं। इसके बाद अब स्थानीय पुलिस व केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हुई हैं।

नोएडा व एनसीआर के पब बार से लेकर फार्म हाउस तक में पार्टियों का दौर आमतौर पर चलता है। इसमें शराब की डिमांड हमेशा से रहती है। वहीं अफीम, कोकीन, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का भी जबर्दस्त चलन है। पिछले दो तीन सालों से सिंथेटिक ड्रग्स ने अफीम, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ को तेजी से पीछे से छोड़ दिया। हालांकि अब सिंथेटिक ड्रग्स के साथ नशीली दवाई कोडीन फॉस्फेट ने तेजी से जगह बनाई है। दरअसल कोडेन को खपाना व इस्तेमाल करना आसान है। इस कारण इसकी मांग अधिक है।

हाई प्रोफाइल प्राइवेट पार्टी में एमडीएमए की मांग सबसे अधिक है। वैसी ही डिमांड अब कोडीन का है। इसमें नए उम्र के लोग सबसे आगे हैं। कोडेन एक बड़े अवैध कारोबार के रूप में भी उभर रहा है। सेक्टर-135 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए कोडीन मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 15 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “स्कूल में केयर टेकर ने बच्ची से की छेड़छाड़, गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित एक नामी स्कूल में चार साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल में केयर टेकर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना की। बच्ची के स्वजन को बताने पर घटना का पता चला। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 27 के कक्षा नर्सरी में चार साल की बच्ची पढ़ती है।

केयर टेकर ने बच्ची को खाना खिलाने के दौरान छेड़छाड़ की। बच्ची के शरीर पर पकड़ने के लाल निशान मिलने पर स्वजन को शक हुआ। स्वजन के पूछने पर बच्ची ने केयर टेकर के बारे मे जानकारी दी। स्वजन ने स्कूल जाकर सख्ती से जानकारी की तो आरोपित डर गया। इससे स्वजन बहुत नाराज हुए। स्वजन ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित केयर टेकर निठारी के नित्यानंद पर केस दर्ज कर लिया।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 15 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “निर्माणाधीन परियोजनाओं की निगरानी होगी चुनौती” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-1) आज सुबह से लागू होगा। कमीशन आफ एयर क्वालिटी मानीटरिंग (सीएक्यूएम) की ओर से सोमवार शाम आदेश जारी कर दिया गया है। निर्माणाधीन साइटों पर कार्य नियमों के तहत करने समेत प्रदूषण नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएंगे। नोएडा में 500 से पांच हजार वर्ग मीटर की एक हजार से अधिक परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। यहां पर निगरानी करना चुनौतीपूर्ण हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसकी निगरानी को तीन टीमें बनाई हैं। प्राधिकरण स्तर से भी निगरानी को भी टीमें बनाई गई हैं।

नोएडा में एक हजार से अधिक परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं से उड़ती धूल और यातायात जाम प्रदूषण की एक बडी वजह बताई जाती है। हर वर्ष शहरवासियों का प्रदूषण से दम घुटता है। ग्रेप के दौरान स्थिति और खतरनाक हो जाती है। 500 वर्ग मीटर से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं को गवर्नमेंट आफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी (जीएनसीटीडी) के बेव पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं, 5000 वर्गमीटर से अधिक की परियोजनाओं को रजिस्ट्रेशन के साथ एंटी स्मोक गन साइट पर लगानी होगी। यह सख्ती सीएक्यूएम के आदेश पर की जाएगी। इसकी निगरानी प्रदूषण विभाग की तीन टीमें और नोएडा प्राधिकरण की टीम अलग से करेगी। सड़कों की नियमित सफाई और पानी के छिड़काव समेत कचरे को समय पर उठाया जाएगा। सीएंडडी वेस्ट की निगरानी की जाएगी। वहीं, डंपिंग साइट पर आगजनी न हो, इसकी भी निगरानी की जाएगी।

Noida News:

उत्तर प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना था बाबा सिद्दीकी का एक मामला

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Hindi News: दैनिक जागरण के 15 अक्‍टूबर के अंक में “तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुली, बढ़े बुखार और खांसी के मरीज” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बदले मौसम के बीच और तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जल्दी नंबर के लिए पर्ची काउंटर पर लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन सुरक्षा गाडौँ ने बीचबचाव कराकर उन्हें शांत कराया। वहीं, फिजिशियन के पास ओपीडी में भी बुखार, खांसी और अन्य परेशानियों के मरीज बढ़ गए हैं। दिनभर अस्पताल में लोगों की भीड़ रही।

फिजिशियन डा. अनुराग सागर ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से लोगों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य परेशानी की शिकायत बढ़ गई है। एक दिन की ओपीडी में 250 से 300 मरीज चेकअप कराने पहुंच रहे हैं, जिनमें डेंगू के लक्षण नजर आते हैं। उनका जिला अस्पताल में ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाता है। अभी बुखार के मरीज आठ से दस दिन में ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों स्थिति ज्यादा बढ़ी हुई थी। लोगों में 15 से 18 दिन में बुखार उतर रहा था। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाहर का खाना या जंक फूड बिल्कुल बंद कर दें, अस्थमा के मरीज एसी, कूलर का प्रयोग न करें, ठेले और पैकेट के जूस नहीं पिएं।

Noida News:

जिला अस्पताल में एक महिला को भर्ती कराने के लिए तीन हजार रुपये की वसूली करने का मामला सामने आया है। अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी ने महिला की शिकायत पर आरोपित को पकड़ लिया। उसके माफी मांगने पर मरीज को पैसे दिलाकर उसे छोड़ दिया। सुरक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि नोएडा के एक गांव में रहने वाली रोजी नाम की मरीज ने शिकायत दी कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पड़ोसी रजिया ने तीन हजार रुपये वसूले हैं। इतना ही नहीं, अब अस्पताल में बेड और डाक्टरों की फीस के बहाने दो हजार और मांगे जा रहे हैं। उन्होंने तुरंत शिकायत का संज्ञान लिया और आरोपित रजिया को बुलाकर पकड़ लिया। उनका कहना था कि आरोपित महिला बुजुर्ग थी और वह बार-बार माफी मांग रही थी। लेकिन उन्होंने रोजी को उससे रकम वापस दिला दी। महिला रोजी अस्पताल से छुट्टी होने पर घर चली गई है। उसने कानूनी कार्रवाई से इन्कार किया था।

डेंगू के डंक का प्रभाव कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग को तीन दिन में डेंगू के 23 मरीज मिले हैं। सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर संपर्क किया है। हालांकि, किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है। बावजूद इसके टीम ने मरीजों के घर के बाहर और आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया है। सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग ने पांच लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया, जिनमें से 5238 जगह पर लार्वा मिला था। अब वहां स्थिति ठीक है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा का कहना है कि तीन दिन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जगह पर 23 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। अभी तक जनपद में कुल मरीजों की संख्या 200 के पार हो गई है। लोगों से कूलर, मोटर या अन्य जगह पर पानी जमा नहीं होने देने की अपील भी करते हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Noida News:

PM मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस और ITU सम्मेलन का किया शुभांरभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version