Greater Noida News : हर साल 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस इस बार ग्रेटर नोएडा के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं रहा, बल्कि यह प्रकृति के प्रति समर्पण और जागरूकता का प्रतीक बन गया। पर्यावरण दिवस के खास मौके पर शहर के सेक्टरों, हाउसिंग सोसाइटियों, स्कूल-कॉलेजों और पार्कों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। ग्रेटर नोएडा के लोगों ने शहर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
एसकेए मेट्रोविले सोसाइटी में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। आर्या तिवारी, सौम्या शुक्ला, ध्युति गुप्ता, भूमि शर्मा, निधि सिंह, ऐलिन, अक्षरा मल्ल, संस्कृति साहू, रुद्राक्ष, सायशा धीमान, खुशी राजपूत और आयत सिंह जैसे बच्चों ने यह दिखाया कि प्रकृति की रक्षा अब सिर्फ बड़ों की नहीं, बच्चों की भी जिम्मेदारी है। राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में तुलसी, शतावरी, करी पत्ता, एलोवेरा, मिंट और अजवाइन जैसे औषधीय पौधे लगाए गए। वहीं, सूरजपुर वेटलैंड में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत ने भावनात्मक जुड़ाव को भी पर्यावरण से जोड़ दिया।
विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए पौधे
फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा आयोजित विशेष अभियान में होंडा चौक से लेकर गोलचक्कर तक फैली ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। ईको फ्रेंड ग्रुप ने प्राधिकरण पार्क में पौधारोपण कर लोगों को सहभागिता का संदेश दिया। कासा ग्रीन्स वन सोसाइटी में सचिव महेश यादव समेत कई निवासियों ने पौधे लगाए। एसडीएस एनआरआई रेजिडेंसी में पीपल, आम और अर्जुन के पौधों के साथ वातावरण को समृद्ध किया गया। निंबस रियल्टी और सेतु फाउंडेशन ने भी मिलकर अभियान चलाया। निंबस ग्रुप के सीईओ साहिल अग्रवाल ने कहा, “पर्यावरण की सुरक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, समाज के प्रति हमारा फर्ज है।”
स्कूलों में भी गूंजा हरियाली का संदेश
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई। परिषदीय स्कूलों में भी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को अपनाया गया। कंपोजिट विद्यालय पर्थला खंजरपुर में बच्चों ने अपनी मां के साथ पौधे लगाए और सेल्फी के ज़रिए यादगार पल संजोए। आईटीएस कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी और संकल्प संस्था द्वारा गांवों में चलाया गया पौधारोपण अभियान यह दर्शाता है कि यह पहल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही। संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नागर ने बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से दूर रहने और हरियाली बढ़ाने की प्रेरणा दी।
हर संस्था ने प्रकृति की रक्षा का उठाया बीड़ा
बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्रोमिनेंस वर्ल्ड स्कूल जैसे संस्थानों में भी पौधारोपण हुआ। खास बात यह रही कि नन्हे बच्चों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि उनकी सेवा और सुरक्षा का भी संकल्प लिया। यह पर्यावरण दिवस ग्रेटर नोएडा के लिए एक सामूहिक हरित चेतना का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग और हर संस्था ने प्रकृति की रक्षा का बीड़ा उठाया। Greater Noida News