Thursday, 5 December 2024

कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में लंगड़े

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को…

कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में लंगड़े

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को थाना बीटा दो व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, तमंचा, कारतूस व कलेक्शन एजेंट से लूटे गए रुपए बरामद हुए हैं।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस व स्वाट टीम संयुक्त रूप से पीपल वाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार भाग निकले। पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो कार सवारों ने फायरिंग कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार छोडक़र भागने लगे। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने दबोच लिया।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रामकिशोर पुत्र काशी निवासी महोबा व सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम भराना जनपद बुलंदशहर बताया। इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा व रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से लूटे गए 784600 बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनके पास से बरामद कार भी चोरी की है। उन्होंने यह कार थाना बीटा 2 क्षेत्र से चोरी की थी।

Greater Noida News:

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस टीम लूट की घटना का खुलासा करने के लिए लगी हुई थी। घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। Greater Noida News:

रतन टाटा की अधूरी प्रेम कहानी, जानिए क्यों नहीं की थी Ratan Tata ने शादी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post