Sunday, 15 September 2024

ग्रेटर नोएडा में फिर गर्माया चोरी का मामला, बदमाशों ने शहर के बाद गांव में भी डाला डाका

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। शातिर चोर हर बार चोरी करने…

ग्रेटर नोएडा में फिर गर्माया चोरी का मामला, बदमाशों ने शहर के बाद गांव में भी डाला डाका

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है। शातिर चोर हर बार चोरी करने के नए हथकंडे अपनाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। नोएडा में बदमाशों का कहर देखते हुए लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

ट्यूबवेल से मोटर की चोरी

ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक और मामला सामने आया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के जगनपुर अफजलपुर गांव में चोरों ने 6 किसानों के खेत में लगी ट्यूबवेल से मोटर चोरी कर ली। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।

चोरों ने मारा बड़ा हाथ Greater Noida News

जगनपुर अफजलपुर गांव निवासी गजराज ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 4 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने उसके खेत में लगी ट्यूबवेल से मोटर चोरी कर ली। इसके अलावा गांव के ही महीचंद, रोहतास, राजपाल, वेदपाल, नीलम के खेत में लगी ट्यूबवेल से मोटर चोरी कर ली। चोरों ने गांव के ही लीला के प्लॉट से लोहे की प्लेट भी चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुरदमा दर्ज कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा में 4 दिन बाद पानी में डूबा मिला बच्चे का शव, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1