Site icon चेतना मंच

पानी के टैंक को साफ करते समय तीन कर्मचारी डूबे, मची अफरा-तफरी

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी में पानी के टैंक को साफ करते समय तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तीनों की मौत दम घुटने और डूबने के कारण हुई है। इस घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Greater Noida News

कैसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को साफ करते समय तीन कर्मचारियों की दम घुटने से हुए बेहोश होने की सूचना मिलते पुलिस की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गये, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बेहोश कर्मचारियों मोहित पुत्र राजकरण, हरिगोविंद पुत्र राम नारायण अंकित पुत्र अशोक कुमार को फायर ब्रिगेड की मदद से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलवाकर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कंपनी के खिलाफ दर्ज की FIR

मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है। तीनों व्यक्ति आज सुबह अपनी ड्यूटी पर आए थे और ड्यूटी के दौरान ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में गिरकर डूब गए थे। इस घटना के बाद सॉफ्टवेयर कंपनी पर FIR दर्ज हो गई है, पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। Greater Noida News

बनारस की गलियारों में दिखीं नीता अंबानी, किया ये खास काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Exit mobile version