Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अनूठी पहल: उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए होगी नियमित बैठकें

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष पहल की है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अब नियमित रूप से उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी।

औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर की गई शिकायत

पहली बैठक प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई, जिसमें ओएसडी नवीन कुमार सिंह और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), ग्रेटर नोएडा के सदस्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति की शिकायत की और इसे सुधारने की मांग की। साथ ही उद्यमियों ने सड़क की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए और वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उद्यमियों ने सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत की भी मांग की, जो काफी समय से जर्जर अवस्था में है।

जल्द शुरू किया जाएगा सड़क मरम्मत का कार्य

परियोजना विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि उद्योगों को सुचारू परिवहन सुविधा मिल सके। इसके अलावा, उद्योगपतियों ने गांवों में सीवर कनेक्शन की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि कई गांवों में औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी सीवर व्यवस्था की कमी है, जिससे उद्योगों को परेशानी हो रही है। एसीईओ ने आश्वासन दिया कि गांवों के सीवर कनेक्शन की समस्या को जल्द हल किया जाएगा और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता

सौम्य श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा और नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि उनके समाधान को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार और रविंदर सिरोही सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।

नोएडा के इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ समाज को सुधारने का भी काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version