Site icon चेतना मंच

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश! LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही ट्रेन एक बड़े हादसे होने के शिकार से बच गई। बताया जा रहा है कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे भरे LPG सिलेंडर से टकरा गई। यह घटना रविवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीते 8 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी। वहीं घटना के बारे में लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज देखी थी, जिसके बाद उसने ब्रेक मारे, लेकिन उसके बाद भी वह चीज ट्रेन से टकरा गई, जिसके कारण तेज आवाज हुई। ड्राइवर ने ट्रेन रोककर गार्ड और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी।

वहीं इस घटना की जांच के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) और अन्य एजेंसियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ATS की कानपुर और लखनऊ यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। इससे पहले 17 अगस्त की रात करीब 2.30 बजे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। रेलवे ने इस हादसे में भी साजिश की बात कही थी। UP News

सेक्टर-117 के निवासियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version