Thursday, 5 December 2024

नोएडा के कलेक्शन एजेंट की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी में रेलवे ट्रैक पर एक कलेक्शन एजेंट का शव मिलने से…

नोएडा के कलेक्शन एजेंट की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी में रेलवे ट्रैक पर एक कलेक्शन एजेंट का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया गया। जांच में पता चला कि ये शव नोएडा के एक कलेक्शन एजेंट का है। आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स की हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?  UP News

गाजियाबाद के मसूरी में रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान विशाल तिवारी (25) के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर-63 में रहते थे और एक कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। पटरी के किनारे ही नमकीन का एक खाली पैकेट, प्लास्टिक ग्लास और शराब की बोतल भी बरामद हुआ। उसके परिजनों ने बताया कि विशाल कलेक्शन एजेंट था। शुक्रवार शाम वह कलेक्शन के लिए घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा। बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। विशाल के घर न आने वल परिवार के लोग रात भर उसकी तलाश करते रहें।

मृतक के मामा ने दी जानकारी

विशाल के मामा हनुमान तिवारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे विशाल डासना में कलेक्शन के लिए घर से गए थे, जबकि छह बजे करीब उसने अपने भाई से फोन पर एक घंटे में घर लौटने की बात भी कही थी। लेकिन जब वह साढ़े सात बजे तक घर नहीं पहुंचे तो उनके भाई ने विशाल को फोन किया। फोन जेल चौकी से पुलिसकर्मी ने उठाया और उन्हें विशाल के दुर्घटना होने की जानकारी दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी UP News

जब परिजन जेल चौकी पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि विशाल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर बाइक खड़ी मिली। ऐसे में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घर से विशाल कलेक्शन के लिए निकला था। वह अपने पिता सुमन तिवारी के साथ ही रहते थे। उनकी ढाई साल पहले ही पल्लवी से शादी हुई थी। उनका एक छह माह का बच्चा है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। घटना स्थल के पास से शराब की बोतल और गिलास मिला है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post