UP News : उत्तर प्रदेश बहुत जल्द देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे होंगे। जैसे ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरेगी यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के नाम दर्ज हो जाएगा। अभी उत्तर प्रदेश में चार अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे संचालित हैं और जेवर एयरपोर्ट इसका पांचवां होगा। जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल उत्तर भारत का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। इसका पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है। सितंबर 2025 से घरेलू और कार्गो उड़ानों जबकि नवंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने की उम्मीद है।
यूपी में हवाई संपर्क का विस्तार
वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल चार हवाईअड्डे संचालित थे, लेकिन बीते सात वर्षों में राज्य ने इस क्षेत्र में जबरदस्त छलांग लगाई है। अब कुल 16 हवाईअड्डों से उड़ानें संचालित हो रही हैं, और तीन एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। आरटीआई कार्यकर्ता रंजन तोमर द्वारा नागरिक उड्डयन निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2017 के बाद 12 नए हवाईअड्डों को संचालन में लाया गया है।
यूपी के वर्तमान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (वाराणसी)
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (लखनऊ)
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (कुशीनगर)
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (अयोध्या)
(निर्माणाधीन) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)
निर्माणाधीन एयरपोर्ट्स
जेवर (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) – तैयारियों के अंतिम चरण में
म्योरपुर (सोनभद्र) – पूर्वांचल में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा
ललितपुर एयरपोर्ट – बुंदेलखंड को हवाई नक्शे पर लाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख हवाईअड्डे
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, गाजियाबाद (हिंडन), कुशीनगर, अयोध्या, अलीगढ़, आज़मगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सरसावा (सहारनपुर)।
सांसद महेश शर्मा का बयान
गौतमबुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा, “जेवर एयरपोर्ट से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ ही दुनिया एक बदलते उत्तर प्रदेश को देखेगी। यह एयरपोर्ट न सिर्फ व्यापार और निवेश को गति देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी देगा।”
अन्य राज्यों में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों की संख्या
तमिलनाडु – 4
केरल – 4
गुजरात – 4
महाराष्ट्र – 4
कर्नाटक – 2
जेवर एयरपोर्ट सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उड़ान की नई ऊंचाई है। यह राज्य को पर्यटन, निवेश, कारोबार और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी के मामले में नई दिशा देगा। 15 अगस्त जैसे प्रतीकात्मक दिन के आसपास इसकी शुरुआत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगी। UP News
अब श्रीनगर जैसा खूबसूरत लगेगा अपना नोएडा, होने वाला है कुछ खास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।