Greater Noida News : कस्बा बिलासपुर के व्यापारी के बेटे की हत्या का खुलासा होने के दो दिन बाद भी पुलिस उसका शव तलाश नहीं कर पाई है। शव की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की पांच टीमें में नोएडा से लेकर आगरा तक तलाश में जुटी हुई है। वहीं दुसरी तरफ इस घटना के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश चरम पर है और आज (09 फरवरी) भी बिलासपुर के बाजार बंद रहे। अब उसके शव की तलाश कर रहे हैं, ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक पुलिस नहर में सब की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक सफलता नहीं मिली है। व्यापारी के बेटे की हत्या की घटना के बाद से बिलासपुर कस्बे में तनाव बना हुआ है।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि किराना व्यापारी अरुण सिंगल का बेटा वैभव 30 जनवरी की शाम को दुकान से घर जाने के दौरान लापता हो गया था। 31 जनवरी को परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा थाना दनकौर में दर्ज कराया था। परिजन शुरुआत से ही वैभव के साथ कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जता रहे थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। 8 दिन बीतने के बाद पुलिस ने वैभव के दोस्त माज पठान और एक नाबालिक से पूछताछ की तो पता चला कि माज पठान ने अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर वैभव की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसके शव को खेरली नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे नाबालिक को पुलिस संरक्षण में लिया है।
शव की तलाश जारी
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि वैभव सिंगल केशव की तलाश के लिए पुलिस तथा एनडीआरएफ की 5 टीम में लगी हुई है। ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक गोताखोरो द्वारा वैभव सिंगल की तलाश में नहर को खंगाल जा रहा है। इसके अलावा नहर के रास्ते में पढऩे वाले सभी थाना क्षेत्र के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में पिछले 8 दिनों के दौरान कोई लावारिस शव तो बरामद नहीं हुआ है। वैभव सिंगल का शव ना मिलने से परिजन भी परेशान है वह लगातार पुलिस से संपर्क में है
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक वैभव का शव तलाश रही पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।