Site icon चेतना मंच

चेकिंग के दौरान पकडे गए शातिर लुटेरें, भारी मात्रा में बरामद संदिग्ध सामान

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से आए दिन लूटपाट की घटना सामने आती रहती है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा से एक और मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन सहित चोरी की बाइक बरामद किया गया है।

Greater Noida News

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तार

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र का है जहां पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन सहित चोरी की बाइक बरामद की है। दरअसल पुलिस द्वारा मढ़ैया के गोल चक्कर में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सामने से आ रही एक बाइक में सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो वो भागने का प्रयास करने लगे। जिससे पुलिस ने बिना देर किए बदमाशों को दबोच लिया और उनकी तलाश की। तलाशी के दौरान पुलिस को बदमाशों के पास तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन सहित चोरी की बाइक मिली है। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

राह चलते करते थे चोरी

पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों की पहचान हरिओम, पवन, आसिफ नाम से की गई है जो कि अलग-अलग गांव के निवासी है। तीनों शातिर लुटेरे अलग-अलग जगहें से राह चलती महिलाओं और पुरुषों के मोबाइल फोन छीनते हैं। अगर कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो बदमाश उनको तमंचा दिखाते हैं और डरा धमकाकर मोबाइल छीन लेते हैं। छीने हुए मोबाइल फोन को बदमाश कम दामों पर बेच देते हैं।

पुलिस ने क्या कहा

थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाशों के पास से जो हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है वो चोरी की है। आरोपियों ने यह बाइक ढाई साल पहले दिल्ली से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा के सम्मान में, नारी शक्ति मैदान में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version