Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटीज में रविवार को पानी की आपूर्ति बाधित रही, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कहीं दो घंटे तो कहीं तीन घंटे तक पानी नहीं आया जिससे लोगों का अवकाश का दिन घर के कामकाज के बीच ही खराब हो गया।
पंचशील ग्रींस वन में पानी की सप्लाई ठप
पंचशील ग्रींस वन सोसायटी में रविवार दोपहर अचानक पानी की आपूर्ति बंद हो गई। करीब दो घंटे तक पानी की एक बूंद भी न आने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। कपड़े धोना तो दूर, सुबह-सुबह की बुनियादी साफ-सफाई भी अधूरी रह गई। स्थानीय निवासी ने बताया कि, दोपहर करीब 2 बजे जब उन्होंने पानी का टैप खोला तो पानी नहीं आ रहा था। शिकायत करने पर बिल्डर प्रबंधन ने जानकारी दी कि बिजली फॉल्ट के कारण प्राधिकरण की ओर से सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। जब कई अन्य निवासियों ने भी विरोध जताया और प्राधिकरण से संपर्क किया, तब जाकर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कुछ ही घंटों में समस्या को दुरुस्त किया। करीब दो घंटे बाद जलापूर्ति बहाल हुई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अरिहंत आर्डेन में भी दोहराया गया संकट
वहीं, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही पानी की सप्लाई बंद हो गई थी। अंडरग्राउंड टैंक का पानी खत्म होने के बाद लोग पूरी तरह से निर्भर हो गए थे प्राधिकरण की मुख्य लाइन पर, जो उस समय फॉल्ट के कारण काम नहीं कर रही थी। निवासियों ने जब शिकायत की, तब अधिकारियों ने बताया कि बिजली फॉल्ट के चलते पंपिंग सिस्टम बंद हो गया था। तकनीकी टीम को भेजकर फॉल्ट को दुरुस्त किया गया और उसके बाद जलापूर्ति दोबारा शुरू हो सकी।
निवासियों की मांग: हो स्थायी समाधान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगातार बढ़ती आबादी के साथ-साथ इस तरह की मूलभूत समस्याओं का बार-बार सामने आना चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्थानीय लोग अब यह मांग कर रहे हैं कि बिजली और जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं में तकनीकी गड़बड़ियों से बचाव के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए। Greater Noida News
यूपी में हथियारों से लैस पूर्व सैनिकों की टीमें रोकेंगी अवैध निर्माण व कब्जे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।