Wednesday, 18 June 2025

रोजगार मेले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 11 कंपनियों में युवाओं को मिला रोजगार

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लगे रोजगार मेले में 09 फरवरी को 186 युवाओं को…

रोजगार मेले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 11 कंपनियों में युवाओं को मिला रोजगार

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लगे रोजगार मेले में 09 फरवरी को 186 युवाओं को रोजगार दिया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी उपस्थित रहे। आपको बता दे यह रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में लगाया गया था, जिसका आज संपन्न किया गया।

317 अभ्यर्थी हुए साक्षात्कार में उपस्थित

रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए जिला कौशल प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर की 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 317 अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था ,और वह इसमें उपस्थित हुए। इन सभी अभ्यर्थी में से कुल 186 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

प्रबंधक संदीप के द्वारा संपन्न हुआ मेला

ग्रेटर नोएडा में लगे इस रोजगार मेले में राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने चयनित अभ्यर्थियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया। वहीं आखिर में रोजगार मेले की संपूर्ण व्यवस्था उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला कौशल प्रबंधक संदीप कुमार और आईटीआई जेवर के समस्त कर्मचारियों की ओर से मेले का संपन्न कराया गया।

Greater Noida News

NPCL ने किया बड़ा ऐलान

8 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के रोजगार मेले में NPCL की ओर से बड़ी घोषणा की गई। जिसमें सीएसआर कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट संकल्प’ के लॉन्च किया गया। इसके तहत स्थापित ‘कौशल और आजीविका केंद्र’ का मकसद ग्रेटर नोएडा में बेरोजगार और वंचित युवाओं को खास ट्रेनिंग देकर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने इस कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभवी प्रशिक्षण भागीदार, जार्ज टेलीग्राफ को शामिल किया है जो एनपीसीएल के साथ मिलकर युवाओं को स्थायी आय सृजन करने के लिए सक्षम बनाएगा साथ ही उनमें प्रासंगिक कौशल और ज्ञान क्षमता का भी विकास करेगा जिससे आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिले।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post