Greater Noida News : शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ते हुए ग्रेटर नोएडा अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का नया कैंपस देखने जा रहा है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर प्राधिकरण के टावर-2 में प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। प्रस्ताव के अनुसार, यूनिवर्सिटी चार फ्लोर किराए पर लेकर यहां विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी, जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और करियर के नए अवसर मिलेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल की अहम बैठक
ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे- जॉर्ज थिवोस ऑस्ट्रेलियाई मंत्री व परामर्शदाता (शिक्षा और अनुसंधान), नैथनियल वेब प्रथम सचिव (शिक्षा और अनुसंधान), ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग, बिल पैरासिरिस डिप्टी वाइस चांसलर और सीओओ, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, मैरिओन जान्स एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, शुभम गुप्ता प्रोजेक्ट मैनेजर, कोपल चौबे लीड रिसर्चर, साउथ एशिया। प्राधिकरण की ओर से बैठक में ये लोग शामिल रहे- सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक एके सिंह और अन्य अधिकारी।
युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई का मौका
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टावर-2 का फिजिकल इंस्पेक्शन किया, जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ही परिसर में स्थित है। उन्हें यह जगह पसंद आई और यूनिवर्सिटी ने चार फ्लोर किराये पर लेने की इच्छा जताई है। जल्द ही अंतिम निर्णय की उम्मीद जताई गई है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस पहल को ग्रेटर नोएडा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के आने से यहां पढ़ रहे युवाओं को डिग्री के साथ-साथ रिसर्च और वैश्विक Exposure का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी उद्योगों की मांग के अनुसार ट्रेनिंग और स्किलिंग प्रोग्राम्स भी चला सकती है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
संवेदनशीलता और सौहार्द का प्रतीक
बैठक के अंत में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किए। यह कदम पर्यावरण और आपसी सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो ग्रेटर नोएडा का यह नया कैंपस भारत-ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा संबंधों में मील का पत्थर बन सकता है। यह ग्रेटर नोएडा को एजुकेशन हब के रूप में और अधिक मजबूती देगा। Greater Noida News
हवाई कनेक्टिविटी में रिकॉर्ड ब्रेक करेगा उत्तर प्रदेश, जेवर से बनेगा नया इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।