रविवार के यह अचूक उपाय बनाते हैं धनवान, ​हर काम में मिलती है सफलता

Ravivar ke upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:27 PM
bookmark

यदि आप धन (Money) की कमी, नौकरी और कारोबार (business) न चलने की समस्या से परेशान हैं तो रविवार (sunday) के यह उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। वैसे तो रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित होता है, लेकिन इस दिन यदि कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो धन लाभ (money gain)  होने के साथ साथ सफलता के योग बनते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय...

रविवार के दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है और घर में बरकत आती है।

रविवार के दिन चीटियों को शक्कर खिलाना भी शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं।

रविवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का योग बनता है।

रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

कहते हैं कि रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहुत हुए जल में प्रवाहित करने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है।

रविवार को सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह स्नान पूजा के बाद यह दूध ग्रहण करें। कहते हैं कि ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

कहते हैं कि रविवार के दिन तीन नई झाडू खरीदकर लाएं। अगले दिन स्न्नान के बाद इन्हें देवी जी के मंदिर में रखें और इस दौरान कोई देखे या टोके नहीं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

रविवार के यह अचूक उपाय बनाते हैं धनवान, ​हर काम में मिलती है सफलता

Ravivar ke upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:27 PM
bookmark

यदि आप धन (Money) की कमी, नौकरी और कारोबार (business) न चलने की समस्या से परेशान हैं तो रविवार (sunday) के यह उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। वैसे तो रविवार का दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित होता है, लेकिन इस दिन यदि कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो धन लाभ (money gain)  होने के साथ साथ सफलता के योग बनते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय...

रविवार के दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है और घर में बरकत आती है।

रविवार के दिन चीटियों को शक्कर खिलाना भी शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं।

रविवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का योग बनता है।

रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।

मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

मान्यता है कि रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

कहते हैं कि रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहुत हुए जल में प्रवाहित करने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है।

रविवार को सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह स्नान पूजा के बाद यह दूध ग्रहण करें। कहते हैं कि ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

कहते हैं कि रविवार के दिन तीन नई झाडू खरीदकर लाएं। अगले दिन स्न्नान के बाद इन्हें देवी जी के मंदिर में रखें और इस दौरान कोई देखे या टोके नहीं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

PicsArt 11 05 11.13.34 1
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 12:47 AM
bookmark

Sanskrit- यस्य व्रते पृथिवी नन्नमीति यस्य व्रते शफवज्जर्भुरीति। यस्य व्रत ओषधीर्विश्वरूपाः स नः पर्जन्य महि शर्म यच्छ॥ ऋग्वेद ५-८३-५॥

Hindi- जिस मेघ के कर्म के कारण पृथ्वी उपजाऊ बनती है। जिस मेघ के कर्म के कारण पृथ्वी पर उत्पन्न पदार्थों को खाने से प्राणियों का पोषण होता है। जिस मेघ के कर्म के कारण पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और औषधियां उत्पन्न होती हैं। ऐसे मेघ से हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए और दूसरों के हित के कर्म करने चाहिए। (ऋग्वेद ५-८३-५) #vedgsawana

English- By the deeds of cloud, the earth becomes fertile. Due to the deeds of the cloud, living beings are nourished by eating the substances produced on the earth. Due to the deeds of the cloud, different types of Vanaspati and Aushodhi grow on the earth. We should also take inspiration from the cloud and do deeds for the benefit of others. (Rig Veda 5-83-5) #vedgsawana