Bollywood Update: सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ'

WhatsApp Image 2021 09 15 at 10.49.03 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:00 AM
bookmark

मुंबई: एक्टर सलमान खान की फिल्म का लोगों का बहुत इंतजार रहता है। उनकी फिल्म साल में एक बार ही आती है यानि कि दर्शक उनको फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं लेकिन अकसर सलामान खान फिल्म को त्योहार के समय रिलीज करते हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। जानकारी मिल रही है कि इस फिल्म को दशहरा के अवसर पर रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स अगले हफ्ते फिल्म का एक नया पोस्टर और ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म को दशहरा के अवसर पर 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं। हाल ही में जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी के मौके पर फिल्म का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' रिलीज हुआ था।

फिल्म में सलमान के साथ उनके बेहनोई आयुष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे जिसके इंतजार में दर्शक काफी खुश हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर द्वारा किया गया है। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक बनी हुई है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित की गई है।

इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म से लोगों को काफी भरोसा है। सलमान की फिल्म मेें कुछ सीख जरुर दी जाती है। हालांकि इस फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित है जिसपर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। उनकी फिल्मों में अकसर स्टोरी और एक्शन नजर आता है जिसको दर्शक काफी पसंद करते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के जन्मदिन पर कुछ खास

WhatsApp Image 2021 09 14 at 11.39.39 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:31 AM
bookmark

बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना बहुत ही जानी मानी हस्ती मानी जाती है। आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग के अलग-अलग रंग दिखाने के लिए मशहूर हैं। वह एक मशहूर कलाकार तो है ही लेकिन साथ ही वह एक पत्रकार भी रह चुके हैं।

आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में से एक हैं जो कम बजट में अपनी फिल्म को हिट करवा सकते हैं। आयुष्मान खुराना की कई ऐसी फिल्म है जो कि काफी कम बजट में बनी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों ने काफी धूम मचाई है और काफी अच्छा बजट बनाया है।

बता दें कि आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 में चंडीगढ़ में हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की थी। उन्होंने अंग्रेजी विषय में ग्रेजुएशन करने के बाद मास कम्युनिकेशन मे मास्टर्स डिग्री हासिल की है। आयुष्मान खुराना के पिता चंडीगढ़ के मशहूर एस्ट्रोलॉजर पी. खुराना के बेटे हैं।आयुष्मान खुराना ने मास कम्युनिकेशन करने के बाद खुद को थिएटर से जोड़ लिया था। साथ ही साथ वह एक पत्रकार के तौर पर भी काम कर रहे थे। आयुष्मान खुराना की हमेशा से ही रचनात्मक चीजों में रुचि ज़्यादा रही है।

आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर दोस्ती की थी लेकिन वह धीरे-धीरे अपने करियर को लेकर इतने आगे बढ़ गए कि उन्होंने अब तक काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। पहली बार वह टीवी पर स्टंट के रियलिटी शो " एमटीवी रोडीज " में दिखे थे। जिसके बाद " एमटीवी रोडीज " का सीजन 2 जीतने के बाद आयुष्मान खुराना आगे बढ़ते चले गए।

बता दे कि आयुष्मान खुराना एक RJ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जिसके बाद वह एमटीवी के साथ-साथ और भी कई चैनलों में शो होस्टिंग भी कर चुके हैं। आयुष्मान खुराना के असल करियर की शुरुआत साल 2012 से हुई थी। इस साल में उनकी डेब्यू फिल्म " विकी डोनर " आई थी जिसके बाद उनकी एक्टिंग को खूब सराहना भी मिली। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने "पानी दा रंग " गाना गाया था। जिसके बाद वह एक गायक के तौर पर भी उन्हें माना जाता है।

आयुष्मान खुराना को इस फिल्म के बाद बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला लेकिन साथ ही साथ उन्हें बेस्ट सिंगर का अवार्ड भी मिला। उनकी पहली फिल्म " विकी डोनर " के बाद आयुष्मान खुराना ने और भी कई हिट फिल्म सिनेमा को दी जैसे दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, बधाई हो, ड्रीम गर्ल और भी कई हिट फिल्म्स में आयुष्मान खुराना नजर आए थे। बता दें कि आयुष्मान अब तक लगातार सात फिल्म्स हिट दे चुके हैं।

आयुष्मान खुराना की निजी जीवन की जानकारी किसी से छिपी नहीं है। अपने निजी जीवन को लेकर आयुष्मान खुराना काफी चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले 2011 में ही आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी। हालांकि वह काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। आज के समय पर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप दो बच्चों के माता-पिता है।

अगली खबर पढ़ें

Bollywood Update: फिल्म भूल भुलैया 2 का क्लाइमैक्स सीन हुआ शूट

WhatsApp Image 2021 09 14 at 10.31.52 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:21 PM
bookmark

कार्तिक आर्यन अभी के सबसे जाने-माने अभिनेता के तौर पर माने जाते हैं। कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के साथ अपने शूटिंग की वीडियो और शूटिंग से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म "भूल भुलैया 2" की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को फिल्म "भूल भुलैया 2" के क्लाइमेक्स के बारे में बताते हुए कहा कि उनके लिए यह है क्लाइमेट शूट करना काफी मुश्किल रहा। हालांकि यह बात उन्होंने खुद ही अपने फैंस के साथ साझा की है।

कार्तिक आर्यन ने यह तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि शॉर्ट 162 सबसे मुश्किल सूट में से एक की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि पूरा सप्ताह सभी ने इस पर काम किया है और एक काफी अच्छा टीम का एफर्ट साबित हुआ है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि पहले भी ऐसी खबरें सामने आई थी कि " भूल भुलैया 2 " का क्लाइमेक्स शूट करना काफी मुश्किल रहा है। सूत्रों की माने तो जब कार्तिक आर्यन इस क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें जोर से चिल्लाना था। लेकिन ऐसा करते वक्त कार्तिक आर्यन इतने ज्यादा जोश में चिल्लाए कि उनकी आवाज ही चली गई थी। जिसके बाद फिल्म से जुड़े साथियों ने उनकी काफी प्रशंसा की। बता दें कि फिल्म " भूल भुलैया 2" में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री तब्बू भी नजर आने वाली हैं।