Business News : एसएंडपी ने एक्सिस बैंक की रेटिंग बढ़ाई, संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार का असर

Bank
S&P upgrades Axis Bank's rating on improving asset quality
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:21 AM
bookmark
Business News : नई दिल्ली। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के लिए अपनी क्रेडिट रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बढ़ा दिया। रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र का ऋणदाता अगले दो वर्षों में संपत्ति की गुणवत्ता को अच्छी स्थिति में बनाए रखेगा।

T20 Cricket : नये प्रारूप में खेला जायेगा अगला पुरूष टी20 विश्व कप

एसएंडपी ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि से उधारकर्ताओं की साख को समर्थन मिलना चाहिए और एक्सिस बैंक का फंसा हुआ कर्ज या एनपीए मार्च 2023 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले घटकर 2.5-3 प्रतिशत तक आ सकता है, जो 31 मार्च 2022 को 3.7 प्रतिशत था। एसएंडपी ने कहा कि एक्सिस बैंक उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के प्रभाव को अवशोषित कर सकता है। एक्सिस बैंक की दीर्घकालिक और अल्पकालिक क्रेडिट रेटिंग को 'बीबी+/बी' से बढ़ाकर 'बीबीबी-/ए-3' कर दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Business News : सरकार 'कोकिंग कोल मिशन' की तैयारी कर रही है : इस्पात मंत्री

Jyotiraditya
Government preparing for 'Coking Coal Mission': Steel Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार एक 'कोकिंग कोल मिशन' तैयार कर रही है। इसका मकसद इस्पात बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कच्चे माल के स्रोतों में विविधता लाना है, जिसके लिए देश काफी हद तक आयात पर निर्भर है।

Business News :

सिंधिया ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया कि यह मिशन कोकिंग कोयले के लिए आयात पर निर्भरता कम करने में मदद करेगा। इसके तहत गैसीकरण प्रक्रिया के जरिए इस्पात निर्माण में स्थानीय रूप से उपलब्ध कोयले के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा।उन्होंने देश में कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाने की सरकार की पहल पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम (सरकार) इसे (कोकिंग कोल मिशन) बनाने की प्रक्रिया में हैं। यह कोयला मंत्रालय का कार्यक्षेत्र है।'

Satyendar Jain: रेप का आरोपी है सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला व्यक्ति

भारत अपनी जरूरत का करीब 90 फीसदी कोकिंग कोल आयात से हासिल करता है। इस्पात मंत्री ने कहा कि देश के भीतर उत्पादित कोयले में राख की मात्रा अधिक होती है।अधिक राख वाला कोयला ब्लास्ट फर्नेस के जरिए स्टील बनाने के लिए उपयुक्त नहीं है। सिंधिया ने कहा कि हम कोकिंग कोल मिशन के जरिए दो लक्ष्य पाना चाह रहे हैं। सबसे पहले, हमारे कोकिंग कोल स्रोतों में विविधता लाना और दूसरा कोयला गैसीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देना। उन्होंने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि भारत कुछ देशों के साथ कोकिंग कोल सोर्सिंग में विविधता लाने के लिए काम कर रहा है।

Business News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2021 में कोकिंग कोल पर सहयोग के लिए भारत और रूस के बीच एक समझौते को मंजूरी दी थी।
अगली खबर पढ़ें

Twitter : ट्विटर ने ‘ब्लू टिक’ को नए तरह से पेश करने की योजना रोकी

Alan mask
Twitter: Twitter stops plans to introduce 'Blue Tick' in a new way
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:03 PM
bookmark
New York : न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी सत्यापित बैज जिस 'टिक' के नाम से जाना जाता है, उसे नए तरह से पेश करने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Twitter :

मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कहा था कि ब्लू टिक आठ अमेरिकी डॉलर के मासिक शुल्क पर मिलेगा। यह सत्यापन बैज ट्विटर पर किसी उपयोगकर्ता या संगठन को प्रमाणित करता है। मस्क ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘नकली खातों को रोकने में भरोसा कायम होने तक ब्लू टिक को नए तरह से पेश करने की योजना को रोका जा रहा है। शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया जाएगा।’

Politics माकपा ने वर्षों तक त्रिपुरा में राज करने के लिए हिंदुओं-मुस्लिमों को विभाजित किया : केंद्रीय मंत्री

ब्लू टिक को लेकर उनकी शुरुआती योजना के बारे में यह चिंता जताई गई थी कि उपयोगकर्ता नकली खाते बना सकते हैं, और खुद को राजनीतिक नेताओं, सांसदों, समाचार संगठनों के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और सत्यापित बैज खरीद सकते हैं। ऐसे में भ्रामक सूचना फैलने की आशंका पैदा हो जाएगी। मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि ट्विटर ने पिछले सप्ताह 16 लाख दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता जोड़े, जो एक रिकॉर्ड है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि सभी उपदेशक दूसरे मंचों पर रहेंगे- कृपा करें, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं।’ इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते।’