Stock Market: शुरुआत में सेंसेक्स 304 अंक लुढ़का, निवेशकों को हुआ नुकसान

Images 32 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:24 AM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की बात करें तो लगातार तीन सत्रों में बढ़त बनाने के बाद आज सुबह मुनाफावसूली होना शुरू हो गई। सेंसेक्‍स और निफ्टी आज शुरुआत से ही नुकसान पर कारोबार होता दिख रहा है। सेंसेक्‍स सुबह 304 अंकों की गिरावट करने के बाद 55,622 पर खुला और ट्रेडिंग (Stock Market) की शुरुआत हो गई थी। इसी तरह, निफ्टी भी सुबह 83 अंकों के नुकसान के साथ 16,578 पर खुलने के बाद कारोबार कर रहा था। फिलहाल 331 अंक गिरावट के बाद 55,604 पर कारोबार हो रहा है। इसके बाद भी बाजार पर मुनाफावसूली हावी रही जिससे बिकवाली ने जोर पकड़ना शुरू किया था। निवेशकों की बेरुखी से सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 400 अंक गिरने के बाद 55,525 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 16,560 पर कारोबार जारी है।

इन स्‍टॉक्‍स में शुरू हुई बिकवाली

निवेशक आज सुबह से ही Sun Pharma, HDFC, Infosys, HCL Tech, Titan, Kotak Bank, Wipro, TCS और Tech M जैसी कंपनियों में बिकवाली का दौर जारी है। इस कारण इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में 1 से 2 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। लगातार बिकवाली से ये स्‍टॉक टॉप लूजर की सूची में पहुंच गए हैं। HUL, Cipla और Tata Consumer के शेयरों में भी गिरावट देखी जा सकती है। आज के कारोबार में PowerGrid, M&M, Tata Steel और NTPC जैसी कंपनियों के शेयरों की खरीदारी जारी हो गई है, जिससे इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। Bajaj Auto, Eicher Motors, Tata Motors में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप फ्लैट दिख रहे हैं और इन पर कोई बदलाव किया गया है।

आईटी सेक्‍टर को सबसे ज्‍यादा नुकसान

आज के कारोबार में देखा जाए तो आईटी सेक्‍टर को आज सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ हो गया है। इस सेक्‍टर के स्‍टॉक एक फीसदी तक लुढ़क चुका है। इसके अलावा फाइनेंशियल और बैंक सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में भी गिरावट हो गई है। जबकि ऑटो सेक्‍टर में आज 1 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है। मेटल और रियल्‍टी सेक्‍टर में भी आज तेजी हुई है।        
अगली खबर पढ़ें

Bank Holidays in June 2022 : जून 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

Bank holiday
Bank Holidays
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:27 AM
bookmark

Bank Holidays in June 2022 : मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। तीन दिन बाद जून का महीना शुरु हो जाएगा। यदि आपके ज्यादातर काम बैंक से संबंधित हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि जून माह में पूरे बारह दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए जरुरी हो जाता है कि आप बैंक का हॉलीडे कैलेंडर देख लें।

Bank Holidays in June 2022

यदि आपको जून के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हैं तो पूरी लिस्ट पर अच्छी तरह से नजर डाल लें। कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ता है। लेकिन, उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है और हम परेशानी में पड़ जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए महीना शुरू होने से पहले ही बैंक हॉलीडे लिस्ट अच्छी हम आपके लिए लाये हैं। इए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।

-2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस (इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस (इस दिन केवल पंजाब के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-5 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-11 जून- दूसरा शनिवार पड़ेगा। इस दिन अवकाश होगा।

-12 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है.

-14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती (इस अवसर पर ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में अवकाश रहेगा)

-15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन ( इस अवसर पर ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-19 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-22 जून- खारची पूजा (इस अवसर पर केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश)

-25 जून- चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

-26 जून- रविवार है जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-30 जून- रेमना नी (इस अवसर पर केवल मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।)

कुल 12 दिन बैंक बंद RBI की हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है, वहीं देखा जाए तो यूपी, बिहार आदि जैसे राज्यों में इस महीने ज्यादा छुट्टी नहीं है।

अगली खबर पढ़ें

Stock Market- बाजार में आई तेजी, 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 16300 पार

Picsart 22 05 27 11 07 01 780
Stock Market update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:31 AM
bookmark
Stock Market- सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में देखने को मिली तेजी। आज शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सुबह मार्केट की शुरुआत से सेंसेक्स 450 अंक की बढ़त के साथ हुई है। वहीं निफ्टी में भी 138 अंक की बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे शेयर मार्केट 468 अंक की तेजी के साथ 54721 पर बिजनेस कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 16308 पर पहुंच गया है। मार्केट में आज 1409 शेयर हरे निशान पर ट्रेंड कर रहे हैं जबकि 336 शेयर अभी भी लाल निशान पर है, वही 66 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
Stock Market- सेंसेक्स 56 हजार के पार, 3 दिन बाद बाजार में दिखा उछाल
शुक्रवार की सुबह भारतीय रुपए की कीमत 77.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गई , जबकि गुरुवार को यह 77.57 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।