Zomato Deal: Zomato ने Blinkit कंपनी में किया निवेश, डील में 9 प्रतिशत की हुई हिस्सेदारी

Images 92
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jun 2022 04:37 PM
bookmark
नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato Deal) को अपनी शानदार सर्विस के लिए जाना जाता है। वहीं आए दिन इस कंपनी के नियम में भी कई तरह से बदलाव किया जाता है। जोमैटो ने डील किया है। उसने ऑल स्टॉक डील में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म को 4,447 करोड़ रूपए लगाने के बाद अधिग्रहण करने का कार्य किया है। फिलहाल ब्लिंकिट कंपनी (Zomato Deal) में जोमेटो की हिस्सेदारी 9 फीसदी हो चुकी है। इसके पहले डील की बात करें तो कीमत 700 मिलियन डॉलर पहुंच गई थी। लेकिन जोमैटो के शेयर की कीमतों में गिरावट हुई जिसके बाद ये 568 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। जोमैटो के सीएजीआर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसमें उछाल होने के बाद 86 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जिसका मतलब है कि समायोजित राजस्व लगभग 700 मिलियन पर पहुंच गया है। वहीं जबकि समायोजित ईबीआईटीडीए में भी काफी बढ़त हो गई है। Zomato के सीईओ ने जानकारी दिया है कि कंपनी के द्वारा B2B का अधिग्रहण नहीं किया गया है। उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कि HOTPL में हमारा मौजूदा 2,228 मिलियन रुपये वाली निवेश की राशि काफी हद तक सुरक्षित है। लेनदेन वाले समापन की बात करें तो ये अगस्त की शुरुआत में होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ब्लिनकिट की बात करें तो ये काफी मशहूर ऑल स्टॉक डील वाला क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म माना जाता है जो ग्राहकों को कुछ समय में किराने के अलावा और भी जरूरी समान पहुंचाने में मदद करता है। ये लगभग 15 मिनट में समान को डिलीवर करते थे। ब्लॉन्किट ने 2022 में लगभग 4028 मिलियन डॉलर का ग्रास वैल्यू कर दिया था। जिसको कि वित्त वर्ष वाली तिमाही में देखा जाए तो जोमैटो की मासिक औसत फूड डिलीवरी का हिस्सा माना गया है। पिछले साल की बात करें तो जोमैटो ने आसानी से 100 मिलियन डॉलर आसानी से जुटाकर लाभ में बढ़ोतरी किया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 388 अंक की लगाई छलांग, निवेशकों को बढ़त का मिला संकेत

Images 91
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:41 PM
bookmark
नई  दिल्ली: सेंसेक्स (Stock Market) 526.66 अंक या 1.01% बढ़ने के बाद 52792.38 पर और निफ्टी 163.50 अंक या 1.05% ऊपर 15720.20 पर कारोबार जारी हो गया है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, ONGC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ICICI बैंक और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1-3 % की तेजी के साथ कारोबार करना शुरू कर दिया है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिलना शुरू हो गया है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5% के करीब मजबूत हो चुका है। आटो, मेटल और FMCG इंडेक्स भी करीब 1% मजबूत हुए हैं। IT, फार्मा और रियल्टी समेत दूसरे प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में पहुंच गए हैं। आज सेंसेक्स 388 पॉइंट की बढ़त के साथ 52,654.24 पर और निफ्टी 100 की बढ़त करने के बाद 15,657.40 पर खुला गया था।

एशियाई बाजारों में शुरू हुई खरीदारी

आज के कारोबार (Stock Market) में प्रमुख एशियाई बाजारों में देखा जाए तो जोरदार खरीदारी देखने को मिल चुकी है। SGX निफ्टी में 0.62% और निक्केई 225 में 0.73% बढ़त हो गई है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41% और हैंगसेंग में 1.08% की तेज़ी बनी हुई है। ताइवान वेटेड में 1.34% की मजबूती है तो कोस्पी में 2.21% बढ़त नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट में 0.71% की तेजी देखी गई है।

अमेरिकी बाजारों में हुई बढ़त

गुरुवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी हो गई और यह 30,677.36 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़कर 3795.73 के स्तर पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त रही और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हुई थी। हालांकि महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर को लेकर काफी चिंता रही थी।

हीरो बाइक की कीमत में होगी बढ़त

कमोडिटी की कीमतों सहित लगातार बढ़ती कास्ट इनफ्लेशन को मैनेज करने को लेकर हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2022 से अपनी बाइक्स और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बाइक और स्कूटरों की कीमतों 3,000 रुपए तक का उछाल होने की संभावना है  
अगली खबर पढ़ें

Bajaj Pulsar N 160 Launch: शानदार लुक वाली Bajaj Pulsar N 160 हो गई लॉन्च, TVS Apache RTR 160 और  Yamaha FZS FI को देगी टक्कर

Images 88
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:53 AM
bookmark
नई दिल्ली: बजाज ऑटो की बात करें तो पल्सर सीरीज की अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर 160 (Bajaj Pulsar N 160 Launch) को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने देखा जाए तो इस नई बाइक को बजाज पल्सर एन 160 नाम मिला है और कंपनी ने देखा जाए तो बाइक को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा चुका है जिसपर कंपनी अपनी पल्सर 250 को बनाया गया है। कंपनी ने इस बजाज पल्सर 160 (Bajaj Pulsar N 160 Launch) को अपडेट करते हुए इसके डिजाइन, इंजन और स्पेसिफिकेशन में जबरदस्त बदलाव कर दिया गया है जिसके बाद ये बाइक एक सुपर स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है। बाइक के डिजाइन और कलर स्कीम मिल रही है। इस बाइक के डिजाइन को पहले से एग्रेसिव लग रहा है। जिसमें सबसे जबरदस्त लुक इसकी नए डिजाइन की हेडलाइट किया गया है। इसके साथ ही इसके फ्यूल टैंक को पहले से ज्यादा स्लिम और नए डिजाइन काफी शानदार लगता है। ताकि राइडर को राइड करते वक्त फ्यूल टैंक से परेशानी नहीं ही सकते।

Bajaj Pulsar में मिलेंगे शानदार फीचर्स

बाइक को कंपनी सिंगल पीस सीट के साथ पेश किया जा चुका है। जिसके साथ एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को जोड़ा जा चुका है। बजाज पल्सर 160 को डिजाइन के मामले में आकर्षक बनाने के अलावा कंपनी इसे आकर्षक कलर स्कीम के साथ भी पेश कर दिया गया है जिसमें ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक कलर शामिल हो गया है।

Bajaj Pulsar N 160 में मिलता है शानदार engine

बाइक में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित किया जाना है। यह इंजन 16 एचपी की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट किया जाता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जा चुका है।

Bajaj Pulsar N 160 में ये मिलता है Specifications

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन काफी खास माना जा रहा है। जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जिसके साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर शामिल किया गया है।

Bajaj Pulsar N 160 में क्या होती है कीमत

कीमत के बारे में बात करें तो बजाज ऑटो ने इस बजाज पल्सर एन 160 को 1.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा जा चुका है।